किसी को पसंद आया सलमान का स्वैग, तो कहीं फीकी पड़ी कहानी, सिकंदर पर फैंस के रिएक्शन

सलमान खान की फिल्म सिकंदर थिएटर्स में रिलीज होने से पहले लीक हो गई थी. ऐसे में मेकर्स को बड़ा झटका लगा. अब एक्स पर फैंस ने अपने रिएक्शन शेयर किए हैं. कुछ लोगों को यह सलमान कि टिपिकल फिल्म लगी, तो दूसरे जमकर तारीफ कर रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram- beingsalmankhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 March 2025 4:38 PM IST

सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हो चुकी है. वहीं, फिल्म पर लोगों ने अलग-अलग राय दी है. जहां कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आई, तो दूसरे जमकर लताड़ रहे हैं. एक तरफ फैंस को सलमान के सिग्नेचर स्वैग पसंद आया, तो दूसरी तरफ फिल्म की कहानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि स्क्रिप्ट लॉजिक कम नजर आ रहा है. सिकंदर को ट्विटर पर दोनों तरफ से पसंद किया जा रहा है. चलिए जानते हैं फैंस के रिएक्शन.

सलमान की टिपिकल फिल्म

वहीं, दूसरे ने कमेंट किया कि 'सिकंदर एक टिपिकल सलमान खान एक्शन है, जिसमें बासी स्टंट और कमजोर सोशल एंगल है. जहां रश्मिका उनसे कनेक्ट नहीं कर पाती हैं. एक पोस्ट में लिखा था ' अब तक की सबसे सपाट स्क्रिप के साथ पुरानी कहानी. संतोष नारायणन ने कल्कि बीजीएम का फिर से इस्तेमाल किया है और इसे चिपका दिया है. एक भी मेमोरेबल सीन नहीं है. भाईजान पूरी तरह से थके हुए दिखाई दे रहे हैं.'

पसंद आया सलमान का स्वैग

एक यूजर ने कहा यह फिल्म सिर्फ एक्शन फैंस के लिए है. वहीं, दूसरे ने लिखा 'सलमान खान का स्वैग + एआर मुरुगादॉस का निर्देशन = ब्लॉकबस्टर! इसे फिर से देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं. वहीं, दूसरे ने कहा कि सलमान की एंट्री अच्छी थी. एक्स पर #सिकंदर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा ' इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार #सिकंदर को काफी समय बाद देखा. इस फिल्म में सरप्राइज/स्क्रिप्ट-परफेक्ट एक्शन, इमोशन, ट्विस्ट और प्लॉट है.

क्यों किए 300 करोड़ रुपये खर्च?

एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया कि 'मुझे हैरानी हो रही है कि चार लोगों ने इस बकवास को लिखने का फैसला किया और इसे बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए. हम 2025 में हैं या 1925 में?"

Similar News