सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा में Salman Khan की एंट्री, इस साल की नवंबर होगी अनाउंसमेंट

एक पुराना किस्सा याद करते हुए बड़जात्या ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने सलमान को देखा, तो उनका पहला इंप्रेशन बिल्कुल फिल्मी हीरो जैसा नहीं था. उन्होंने मिड डे को बताया, 'वो छोटे कद के थे और बिल्कुल भी हीरो नहीं लगते थे. लेकिन जैसे ही उनकी तस्वीरें देखीं, कैमरे के सामने उनकी पर्सनालिटी बिल्कुल बदल गई.;

( Image Source:  Instagram : uunchaithemovie, beingsalmankhan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या ने हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में नई जानकारी शेयर की है. उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कब की जाएगी और इसके प्रोजेक्ट के बारे में भी हिंट दिए. सूरज बड़जात्या ने कहा कि उनकी यह नई फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा और लव स्टोरी होगी, जिसमें परिवार की अहमियत, रिश्तों की गर्माहट और छोटी-छोटी खुशियों का जश्न मनाने वाली दुनिया दिखाई जाएगी ठीक वैसे ही जैसे वह और सलमान खान पहले भी अपनी फिल्मों में पेश कर चुके हैं. 

भाईजान की उम्र की हिसाब से होगी कहानी 

इससे पहले एक बातचीत में बड़जात्या ने कहा था, 'यह सलमान भाई के लिए कोई बिल्कुल नया अवतार नहीं होगा. मेरे साथ काम करते हुए, हम हमेशा सादगी, बड़े परिवार का साथ और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को दिखाना चाहते हैं. लेकिन इस बार हमें कहानी लिखने में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा, क्योंकि हमें सलमान भाई के लिए उनकी उम्र के हिसाब से किरदार गढ़ना होगा. यह एक राइटर और निर्देशक के रूप में मेरे लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि हम चाहते हैं कि वह पहले की तरह ही मस्तीखोर और मज़ेदार दिखें, लेकिन साथ ही उनकी उम्र के अनुसार भी किरदार में सच्चाई हो.' 

फैमिली ड्रामा होगी फिल्म 

अब, इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह साफ किया कि फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नवंबर में होने की संभावना है. उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही, शायद नवंबर में, फिल्म की अनाउंसमेंट करेंगे. इसमें पहले से स्टैब्लिश कलाकार शामिल हैं, लेकिन फिलहाल इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते. यह एक फैमिली ड्रामा और लव स्टोरी है, एक ऐसी दुनिया जिसे हम अपनी फिल्मों में मजबूती से पेश करते हैं.  मैं अपने दर्शकों को ऐसी कहानियां देने के लिए जिम्मेदार महसूस करता हूं, जिन पर हम खुद विश्वास करते हैं और जिन्हें हम मन से मनाते है.' गौरतलब है कि सूरज बड़जात्या और सलमान खान की आखिरी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' थी, जो 2015 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में सोनम कपूर लीड एक्ट्रेस थीं और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 

ऐसी थी पहली मुलाकात 

एक पुराना किस्सा याद करते हुए बड़जात्या ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने सलमान को देखा, तो उनका पहला इंप्रेशन बिल्कुल फिल्मी हीरो जैसा नहीं था. उन्होंने मिड डे को बताया, 'वो छोटे कद के थे और बिल्कुल भी हीरो नहीं लगते थे. लेकिन जैसे ही उनकी तस्वीरें देखीं, कैमरे के सामने उनकी पर्सनालिटी बिल्कुल बदल गई. दिलचस्प बात यह है कि सलमान उनसे फिल्म ठुकराने के इरादे से मिलने आए थे, लेकिन इंटरवल तक पहुंचते-पहुंचते दोनों ने हाथ मिलाया और फिल्म करने का फैसला कर लिया. इसके बाद असली चुनौतियां शुरू हुईं. सबसे पहले आया लुक टेस्ट.

आज तक वह मेरा साथ देते हैं 

सूरज को याद है, 'आवाज़ में दम नहीं था, डांस रिहर्सल में भी सब उल्टा-पुल्टा हो रहा था. लेकिन जैसे ही मैंने उन्हें कुर्सी पर बैठाकर गिटार थमाया, उन्होंने बस हल्के से सिर हिलाया... और वहीं मुझे समझ आ गया ये चेहरा, ये अदाएं, ये रोमांटिक अंदाज़... बिल्कुल परफेक्ट है.' दूसरी दिक्कत ये थी कि सलमान पहले ही 'बीवी हो तो ऐसी' में सपोर्टिंग रोल कर चुके थे. छह महीने तक उन्होंने खुद को लॉन्च करने की बजाय, दूसरों का नाम सुझाया. सूरज बताते हैं, 'मैं उनसे मिलने सेट पर गया था, ये कहने कि अब मुझे आगे बढ़ना होगा, लेकिन उन्होंने वहां भी लोगों की लाइन लगा दी थी ताकि मैं उनमें से किसी को चुन लूं ऐसे इंसान को 'ना' कहना मुश्किल है.' सूरज मानते हैं कि सलमान का ये स्वभाव – फिल्म को खुद से ऊपर रखना आज तक कायम है. आज भी अगर मैं किसी और के साथ फिल्म बनाऊं, तो वो मेरा साथ देते हैं, यहां तक कि पूछते हैं कि क्या गेस्ट अपीयरेंस करना है.'

Similar News