Seconds में सलमान खान का पेड़ पर चढ़ने का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- इस फिटनेस क्या है राज?

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुछ ही सेकंड्स में पेढ़ पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं. यह उनके फार्महाउस का वीडियो है. लोग उनकी 59 साल की उम्र में फिटनेस देख हैरान हो गए हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 April 2025 6:56 PM IST

यूं ही सलमान खान को फिटनेस फ्रीक नहीं कहा जाता है. कभी ट्रैक्टर चलाना, तो कभी लेग डे. भाईजान के नेचर लव भी सभी वाकिफ हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पेड़ पर चढ़कर बेरीज तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा 'बेरी गुड फॉर यू'.

वीडियो पर अब तक हजारों कमेंट आ चुके हैं. जहां एक शख्स ने कहा ' इस उम्र में भाई पेढ़ चढ़ रहे हैं या इनके फिटनेस पर ट्रोल करने वाले 4 मंजिल नहीं चढ़ सकते बिना लिफ्ट के.'  दूसरे ने कमेंट किया '59 में भाईजान की फिटनेस.'

सिकंदर का जलवा

2 साल के गैप के बाद सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड थे. कहा जा रहा था कि यह सलमान का कमबैक होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. फैंस को यह फिल्म पसंद नहीं आए, लेकिन फिर भी सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कामयाब रही. इस पर सलमान का कहना था कि चाहे उनकी फिल्म अच्छी हो या बुरी, उनके फैंस 100 करोड़ क्लब में पहुंचा देते हैं. 

सिकंदर ने कमाए 200 करोड़

30 मार्च को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंकदर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रूपये कमाए.  नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर के साथ फिल्म का कलेक्शन बताया. इसके मुताबिक सिकंदर ने 9वें दिन तक दुनियाभर में 200.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

सलमान खान का वर्क फ्रंट

सलमान खान के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. यह किक 2 से लेकर टाइगर वर्सेज पठान है. सिकंदर से पहले सलमान ने कई फिल्मों में कैमियो किया. इनमें बेबी जॉन से लेकर सिंघम अगेन शामिल है. 

Similar News