सलमान ने खरीदी बुलेटप्रूफ गाड़ी, बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे भाईजान
सलमान खान की जान को खतरा है. इस बीच सलमान के घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इतना ही नहीं एक्टर से उनके दोस्तों से भी मिलने का मना किया गया है. इस बीच सलमान ने फिर से डबल सिक्योरिटी के साथ बिग बॉस के वीकेंड के वार के लिए शूटिंग शुरू कर दी गई है.;
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही है. सलमान बाबा सिद्दीकी के खास दोस्त थे. इसके अलावा, एक्टर के साथ बिश्नोई का पुराना नाता है. यह पहली बार नहीं हुआ है, जब इस गैंग ने सलमान खान को धमकी दी है. हालांकि, एनसीपी नेता की हत्या के बाद भाईजान के लिए सिक्योरिटी टाइट कर दी गई हैं.
कहा जा रहा है कि अपने सेफ्टी के लिए सलमान ने दूसरी बुलेटप्रूफ कार इंपोर्ट की है. सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बीच उनकी सेफ्टी के लिए सिक्योरिटी डबल कर दी गई है.
सलमान खान ने खरीदी बुलेटप्रूफ गाड़ी
बॉलीवुड सोसाइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 2 करोड़ रुपयेकी बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है, जिसे दुबई से मुंबई इंपोर्ट किया गया है. इस गाड़ी में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स हैं. इस लग्जरी कार में बम अलर्ट इंडिकेटर, नज़दीकी गोलीबारी का सामना करने के लिए रिइंफोर्सड ग्लास और ड्राइवर और पैसेंजर की पहचान को धुंधला करने के लिए डिज़ाइन की गई टिंटेड विंडो जैसे फीचर हैं. यह गाड़ी इंडियन मार्केट में नहीं है.
बता दें कि सलमान लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में तब से हैं, जब उन्होंने एक काले हिरण को मारा था. इस हिरण को बिश्नोई समाज में पूजा जाता है. इस गैंग ने धमकी दी है कि सलमान इसके लिए माफी मांगे. अगर वह माफी नहीं मांग सकते तो, अंजाम के तैयार रहें.
माफी के लिए मांगे 5 करोड़
हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को इस गैंग से एक मैसेज मिला है, जिसमें सलमान से माफी मांगने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इस मैसेज में यह भी धमकी दी गई कि पैसे न देने पर "बाबा सिद्दीकी से भी बदतर" हालत होगी.
सलमान खान वर्क प्रोफाइल
वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान खान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस डायेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म सिकंदर 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.