Salman Khan का बॉडीगार्ड शेरा बना सबका भाई, रक्षाबंधन के ऐड में बहनों के लिए बने रक्षक

सलमान के जाने माने बॉडीगार्ड शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है जिनका जन्म मुंबई में हुआ. पेशा वह सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी एक्सपर्ट है. शेरा साल 1995 से सलमान खान के साथ हैं. हाल ही में वह रक्षाबंधन ऐड में नजर आए है जिसकी वजह से वह खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram : beingshera )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Aug 2025 11:21 AM IST

सलमान खान के साथ सालों से जुड़ा नाम शेरा अब किसी पहचान का मोहताज नहीं. लेकिन इस बार शेरा सुर्खियों में हैं अपने पहले एक्टिंग प्रयास को लेकर और वह भी एक रक्षाबंधन विज्ञापन में. यह विज्ञापन सिर्फ एक प्रमोशनल वीडियो नहीं है, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते और भाई की जिम्मेदारी को बेहद खूबसूरती से दर्शाता है और इसमें शेरा एक ‘हर किसी के भाई’ की भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं. साल 2011 में आई सलमान खान की हिट फिल्म 'बॉडीगार्ड' में शेरा कुछ सेकंड्स के लिए पर्दे पर नज़र आए थे. ये उनकी पहली ऑन-स्क्रीन मौजूदगी थी. लेकिन अब, 14 साल बाद, शेरा एक बार फिर कैमरे के सामने आए हैं इस बार एक विज्ञापन में, जिसमें वह एक्टिंग भी कर रहे हैं. 

शेरा इस विज्ञापन में उन महिलाओं की मदद करते दिखाई देते हैं जो किसी ना किसी मुसीबत में फँसी होती हैं। जैसे- एक महिला जो तेज़ बारिश में ऑटो नहीं पा रही होती, एक लड़की जिसे कॉलेज में कोई लड़का तंग कर रहा होता है या कोई बहन जिसे किसी खास मौके पर किसी मदद की ज़रूरत होती है. हर बार, शेरा ‘भाई’ बनकर मदद के लिए सामने आते हैं. विज्ञापन का मैसेज है- शेरा तो सबके भाई हैं, लेकिन अपने भाई के लिए आप क्या कर रहे हैं? इस रक्षाबंधन, उसे राखी भेजना न भूलें.' यह विज्ञापन रक्षाबंधन से ठीक पहले शुक्रवार को रिलीज़ हुआ और इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर फैन क्लबों और ब्रांड मार्केटिंग पेजों ने इसे रातोंरात शेयर करना शुरू कर दिया. 

दर्शकों की प्रतिक्रियाएं

कुछ लोगों ने शेरा की तुलना क्रिकेटर युवराज सिंह और सिंगर मीका सिंह से कर डाली. कई लोगों ने यह भी मज़ेदार नोटिस किया कि शेरा को विज्ञापन में ‘भाई’ कहा जा रहा है जबकि सलमान खान को भी उनके फैंस प्यार से 'भाई' ही कहते हैं. इस खेल को देखकर कुछ लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, 'सलमान भाई का भाई, अब सबका भाई बन गया.'

शेरा कौन हैं? 

सलमान के जाने माने बॉडीगार्ड शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है जिनका जन्म मुंबई में हुआ. पेशा वह सलमान खान के पर्सनल  बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी एक्सपर्ट है. शेरा साल 1995 से सलमान खान के साथ हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वह अपनी खुद की सिक्योरिटी कंपनी 'टाइगर सिक्योरिटी' चलाते हैं, जो कई बॉलीवुड सितारों को सुरक्षा देती है. 2017 में जब जस्टिन बीबर भारत आए थे, तो शेरा ही उनकी सुरक्षा के इंचार्ज थे. 

Similar News