Begin typing your search...

आपने मुझे इस काबिल समझा... 33 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवार्ड जीतकर इमोशनल हुए Shahrukh Khan

शाहरुख ने इस पुरस्कार को सिर्फ़ एक जीत नहीं, बल्कि एक प्रेरणा बताया. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय पुरस्कार सिर्फ़ अचीवमेंट नहीं है. यह मुझे बताता है कि मेरी कला मायने रखती है, और मुझे रुकना नहीं चाहिए. मुझे सीखते रहना है.

आपने मुझे इस काबिल समझा... 33 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवार्ड जीतकर इमोशनल हुए Shahrukh Khan
X
( Image Source:  Instagram : iamsrk )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Aug 2025 7:08 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने शानदार करियर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. शुक्रवार को घोषित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उन्हें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट अक्टट का नेशल अवार्ड दिया गया है. इस अवार्ड को उन्होंने एक्टर विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया. यह पहली बार है जब शाहरुख को देश का सबसे बड़ा फिल्म अवार्ड मिला है, और यह उनके लाखों फैंस के लिए भी गर्व का पल बन गया है.

59 साल के सुपरस्टार ने इस सम्मान को लेकर इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. वीडियो में वे अपने दाहिने हाथ में स्लिंग पहने हुए दिखे, क्योंकि हाल ही में उन्हें चोट लगी थी। उन्होंने बड़े विनम्र भाव से कहा, 'मैं गर्व, विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं. यह एक ऐसा पल है जिसे मैं ज़िंदगी भर नहीं भूलूंगा. उन्होंने जूरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए यह भी कहा कि यह अवार्ड उन्हें यह याद दिलाता है कि वे जो कर रहे हैं वह सिर्फ़ एक्टिंग नहीं, एक ज़िम्मेदारी भी है.'

टीम को दिया धन्यवाद

शाहरुख ने इस मौके पर अपने उन सभी निर्देशकों और राइटर्स का नाम लिया जिनके साथ उन्होंने 2023 में काम किया. उन्होंने विशेष रूप से 'जवान' के निर्देशक एटली का नाम लेकर उनका आभार व्यक्त किया और अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा, 'एटली सर, ये तो ‘मास’ (Mass) कहने जैसा है. शाहरुख ने यह भी कहा कि उनकी टीम, मैनेजमेंट और सहयोगी उनके मूड और उतावलेपन को जिस धैर्य से संभालते हैं, उसी की वजह से वे इतने अच्छे दिखते हैं और एक्टिंग कर पाते हैं.

पत्नी गौरी और बच्चों पर लुटाया प्यार

शाहरुख ने अपने परिवार को भी इस अवार्ड के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी गौरी, बेटे आर्यन और अबराम, और बेटी सुहाना हमेशा उनके साथ खड़े रहे, भले ही वह अपने जुनून सिनेमा की वजह से उनसे दूर रहते हों. मेरे परिवार ने मुझे वो प्यार और अपनापन दिया, जैसे मैं उनका बच्चा हूं वे जानते हैं कि मैं फिल्मों के लिए जीता हूं, और वे मुस्कराकर इसे स्वीकार करते हैं.'

मुझे अब रुकना ही नहीं है

शाहरुख ने इस पुरस्कार को सिर्फ़ एक जीत नहीं, बल्कि एक प्रेरणा बताया. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय पुरस्कार सिर्फ़ अचीवमेंट नहीं है. यह मुझे बताता है कि मेरी कला मायने रखती है, और मुझे रुकना नहीं चाहिए. मुझे सीखते रहना है, मेहनत करते रहना है और सच्चाई से एक्टिंग करते रहना है. यह अवार्ड मुझे याद दिलाता है कि पर्दे पर सच्चाई दिखाना केवल काम नहीं है, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है.

फैंस को कहा स्पेशल थैंक्स

वीडियो के अंत में शाहरुख ने अपने लाखों-करोड़ों फैंस को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'आप सभी की खुशियों और आंसुओं के लिए शुक्रिया और मुझे सुनते हुए अपनी स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग रोकने के लिए भी धन्यवाद. ये अवार्ड आप सबके लिए है जैसे हर अवार्ड होता है.' उन्होंने यह भी कहा, 'मैं अभी थोड़े अस्वस्थ हूं, इसलिए बाहें पूरी नहीं फैला पा रहा... पर चिंता मत करना! पॉपकॉर्न तैयार रखना, मैं सिनेमाघरों में वापसी करूंगा और जल्दी ही फिर पर्दे पर नज़र आऊंगा इसके बाद उन्होंने अपने स्टाइल में एक हाथ से बाहें फैलाकर पोज़ भी दिया.

shah rukh khanbollywood
अगला लेख