नूपुर–स्टेबिन के रिसेप्शन में Salman Khan की एंट्री, आइकॉनिक लुक में भाईजान को देख फूले नहीं समाए दूल्हे राजा, VIDEO वायरल

नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन ने शानदार रिसेप्शन दिया, जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की. लेकिन इस शाम की सबसे खास झलक तब देखने को मिली, जब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एंट्री ली. भाईजान को देख दूल्हे राजा खुशी के चलते फूले नहीं समाए.;

( Image Source:  x-@BeingSohail__ )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 14 Jan 2026 8:53 AM IST

मुंबई में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की शाम उस वक्त और भी खास बन गई, जब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शानदार एंट्री ली. आइकॉनिक स्टाइल में पहुंचे भाईजान को देखते ही माहौल पूरी तरह से बदल गया. इतना ही नहीं, सलमान को रिसेप्शन में देख दूल्हे राजा स्टेबिन बेन की खुशी देखने लायक थी.

उन्होंने सलमान से झुककर हाथ मिलाए. इसके बाद भाईजान दुल्हन नूपुर को लेने गए और तीनों ने साथ में फोटो क्लिक करवाई. इस खास पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस बार-बार देख रहे हैं.

सलमान खान की एंट्री से बना खास पल

रिसेप्शन की शाम उस समय और भी यादगार बन गई, जब सलमान खान रेड कार्पेट पर पहुंचे. उन्हें देखते ही पूरे हॉल में एक अलग ही चमक और जोश नजर आया. सलमान की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह खास हो गया. इस दौरान स्टेबिन बेन अपने पसंदीदा सुपरस्टार को सामने देखकर खुश हुए और उन्होंने एक्टर से हाथ मिलाया. 

सलमान खान का आइकॉनिक लुक

इस खास मौके पर सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल में दिखाई दिए. उन्होंने ब्लू कलर का कोट-पैंट पहना था, जिसमें उनका रॉयल और क्लासी अंदाज साफ नजर आया. फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है.

दूल्हा-दुल्हन का स्टाइलिश अंदाज

रिसेप्शन के मौके पर स्टेबिन बेन काले रंग के स्टाइलिश कपड़ों में दिखाई दिए. वहीं नूपुर सेनन ने गहरे मरून रंग का गाउन पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. नूपुर ने अपनी आंखों पर हल्का स्मोकी मेकअप किया था, बालों को सलीके से बन में बांधा हुआ था और होंठों पर हल्के रंग की लिपस्टिक लगाई थी. उनके साथ पहनी गई मैचिंग ज्वेलरी ने उनके पूरे लुक को और भी खूबसूरत और खास बना दिया.

बॉलीवुड सितारों का लगा मेला

इस रिसेप्शन में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ पहुंचे. इसके अलावा नील नितिन मुकेश और उनकी पत्नी रुक्मिणी सहाय, करिश्मा तन्ना और उनके पति वरुण बंगेरा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, दिशा पाटनी, मौनी रॉय और अभिषेक बजाज सहित कई और सेलेब्स ने भी शिरकत की. 

Similar News