एक बार फिर बड़े पर्दे पर सलमान करेंगे 'चुनरी-चुनरी', थिएटर्स में री-रिलीज होगी फिल्म बीवी नंबर 1

सलमान और करिश्मा की सबसे हिट फिल्म बीवी नंबर 1 थिएटर्स में दोबारा रिलीज की जाएगी. अब आप बड़े पर्दे पर सलमान खान को चुनरी-चुनरी करते हुए देख पाएंगे. वहीं, एक बार फिर से आपको हंसी का डोज़ मिलेगा, जिससे यकीनन आपका दिन बन जाएगा.;

( Image Source:  imdb )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 Nov 2024 1:40 PM IST

साल 1999 में डेविड धवन की फिल्म बीवी नंबर 1 रिलीज हुई थी. यह उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. वहीं, इस फिल्म में सुष्मिता सेन , अनील कपूर, अर्शद वारसी और सलमान खान जैसे एक्टर्स ने लीड रोल प्ले किया है. यह फिल्म एक कॉमेडी लव स्टोरी है, जिसमें मॉर्डन और कल्चर के बीच बैलेंस को दिखाया है. इस फिल्म में हर कैरेक्टर ने बेहतरीन काम किया है. अब सलमान और सुष्मिता के फैंस के लिए खुशखबरी है. यह फिल्म थिएटर्स पर रिलीज की जाएगी.

जैकी भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा- यह ऑफिशियल है! बीवी नंबर 1 का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है! डेविड धवन की सबसे बड़ी एंटरटेनर को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. बता दें कि यह फिल्म 29 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.

फिल्म क्यों है खास?

इस फिल्म की कहानी के अलावा चुनरी चुनरी और इश्क सोना है जैसे गानों के साथ बीवी नंबर 1 का साउंडट्रैक पॉप कल्चर पर हावी है. इस बात का सबूत यह है कि आज तक डीजे पर ये गाने बजाए जाते हैं. इतना ही नहीं, सलमान खान का स्टाइलिश अंदाज और सुष्मिता सेन के ट्रेंडसेटिंग आउटफिट ने 90 के दशक के फैशन को रिडिफाइन किया था.

डेविड धवन ने क्या कहा?

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की री-रिलीज पर डेविड धवन ने कहा कि ऑडियंस अभी भी फिल्म की कॉमेडी और परिवारों को दी गई खुशी के बारे में बात करते हैं. कॉमेडी फिल्मों का मजा तब मिलता है जब उन्हें एक ग्रुप के साथ बड़े पर्दे पर देखा जाता है. बीवी नंबर 1 को री-रिलीज करने से फैंस की यादें ताजा हो जाएंगी. 

प्रोड्यूसर वाशु भगनानी हैं एक्साइटेड

इस फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि बीवी नंबर 1 हमारे दिलों में एक खास जगह रखती है. इस फिल्म ने तमाम मुश्किलों के बावजूद ऑडियंस को जोड़ा और लाखों लोगों का दिल जीता. इसे बड़े पर्दे पर वापस लाने से हमें हंसी और मस्ती को फिर से जीने का मौका मिलता है.

Similar News