Saif Ali Khan ने भजन सिंह राणा को दिए पचास हजार? एक्टर ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर से किया खास वादा
सैफ अली खान डिस्चार्ज होने से पहले ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की. हालांकि, ड्राइवर ने खुलासा किया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता फैज़ान अंसारी ने उसे अलग से 11,000 रुपये दिए थे. राणा ने कहा कि मंगलवार शाम सैफ को छुट्टी मिलने से ठीक पहले बांद्रा के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे.;
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की, जिन्होंने पिछले हफ्ते मुंबई में उनके घर पर चाकू के हमले में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया था और समय पर मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
ड्राइवर ने पीटीआई को बताया कि सैफ ने उसे कुछ पैसे भी दिए और जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. यह पूछे जाने पर कि सैफ ने उन्हें कितने पैसे दिए, राणा ने सटीक राशि का खुलासा करने से इनकार कर दिया, जबकि एक्टर ने उनसे यह जानकारी शेयर न करने का अनुरोध किया.
शर्मिला के छुए पैर
हालांकि, ड्राइवर ने खुलासा किया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता फैज़ान अंसारी ने उसे अलग से 11,000 रुपये दिए थे. राणा ने कहा कि मंगलवार शाम सैफ को छुट्टी मिलने से ठीक पहले बांद्रा के लीलावती अस्पताल पहुंचने पर, उन्होंने फिल्मस्टार और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और सैफ की मां शर्मिला टैगोर के पैर छुए. ऑटो चालक ने कहा कि उन्होंने उसके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया और उसके साथ तस्वीरें भी क्लिक कीं. उन्होंने कहा कि खान ने उनके संपर्क में रहने का वादा किया है.
एक्टर पर चाक़ू से हमला
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ ने भजन को 50,000 हजार की धनराशि दी है. 54 वर्षीय स्टार को 16 जनवरी की सुबह डकैती के प्रयास के दौरान पॉश बांद्रा इलाके में उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट के अंदर एक बांग्लादेशी नागरिक ने बार-बार चाकू मारा था. उन्हें चाकू से कई चोटें लगीं और एक्टर की बिल्डिंग से कुछ किलोमीटर दूर लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी की गईं. हालाँकि अब सैफ अस्पातल से डिस्चार्ज हो गए है.
उनका आशीर्वाद मिला
ऑटो-रिक्शा चालक ने कहा, "मैं उनसे (सैफ) कल (मंगलवार) अस्पताल में मिला। उन्होंने मुझे अस्पताल ले जाने के लिए धन्यवाद देने के लिए फोन किया. उन्होंने मेरी तारीफ की.. मुझे उनसे और उनके परिवार से आशीर्वाद मिला. बता दें कि घुसपैठिया शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30), जिसने पिछले साल अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया और अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया, को रविवार को ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया.