Saif Ali Khan अपने बच्चों पर नहीं डालते एक्टर बनने का दबाव, कहा- उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है
हाल ही के एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि वह अपने चारों बच्चों पर बड़ा स्टार बनने का दवाब नहीं डालते है. एक्टर ने यह भी बताया कि उनके बच्चें सलाह लेने जब उनके पास आते हैं तब उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है. बीते 27 सितंबर को सैफ की फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' रिलीज हुई है.;
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (saif Ali Khan) ने हाल ही में अपने चारों बच्चों को लेकर खुलकर बात और बताया कि जब वह शूटिंग पर नहीं पर नहीं होते तब उन्हें अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है. इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में जब सैफ से पूछा गया कि क्या बच्चों पर परिवार का नाम आगे बढ़ाने और बड़ा स्टार बनने का कोई दबाव महसूस होता है?.
जिसके जवाब में सैफ ने बताया कि ये दो अलग-अलग चीजें हैं.' उन्होंने कहा, 'एक अच्छा इंसान, या एक सफल व्यक्ति, या देश की अच्छी सेवा करने वाले व्यक्ति के रूप में परिवार की विरासत को आगे बढ़ाना एक फिल्म स्टार होने से अलग है.' सैफ ने कहा कि बच्चों पर एक्टर बनने का कोई दबाव नहीं है, भले ही मुझे लगता है कि यह एक बढ़िया काम है.'
उन्हें मेरी राय में दिलचस्पी है
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बच्चे सलाह के लिए उनके पास आते हैं?. सैफ ने कहा, 'मैं अभी कोई फिल्म शूट नहीं कर रहा हूं और मैं अपना ज़्यादातर समय अपने बच्चों के साथ बिताता हूं. और वे सलाह के लिए मेरे पास आते हैं. मैं लकी हूं कि उन्हें मेरी राय में दिलचस्पी है.' एक्टर ने कहा, 'मेरे बड़े बेटे ने हाल ही में मुझसे लड़कियों के बारे में कुछ पूछा..मैंने जवाब देने से पहले इस पर काफ़ी सोचा... यह एक ऐसी बात थी कि वह अब एक ऐसे फेज में जहां वह रिश्तों को गंभीरता से ले रहा है और मैंने उससे कहा कि इसे बहुत गंभीरता से लेना बहुत ज़रूरी है... मेरे लिए, सबसे जरुरी बात यह है कि मैं अकेले बच्चों के साथ समय बिताऊं, यहां तक कि उन दो बच्चों के साथ भी जिनके साथ मैं रहता हूं.'
इब्राहिम के एक्टिंग करियर की शुरुआत
इस दौरान सैफ ने कहा कि उनके दो सबसे छोटे बच्चे तैमूर और जेह भी कलाकार बनने में रुचि दिखा रहे हैं क्योंकि तैमूर को अपने स्कूल में होने वाले प्ले का बेसब्री से इंतजार रहता है. हालांकि सारा अली खान जो सैफ की बड़ी बेटी हैं उन्होंने खुद को बॉलीवुड में स्टैब्लिश कर लिया है. वहीं इब्राहिम अली खान अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं. सारा और इब्राहिम सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुए बच्चे हैं, जबकि तैमूर और जेह सैफ की दूसरी पत्नी करीना कपूर से हुए बच्चे हैं.
120.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ हाल ही में पैन इंडिया फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' में नजर आ रहे हैं. कोराताला शिव के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जहान्वी कपूर और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 'देवरा पार्ट-1' 5 भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने दो दिनों में कुल 120.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.