सैफ पर हमले को लेकर भड़के नेता और अभिनेता; कहा- मुंबई में एक्टर ही नहीं सेफ तो कौन?
मुंबई में बॉलिवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ. इस हमले से इंडस्ट्री हैरान है. वहीं अब इस मामले पर तमाम नेता और अभिनेता प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. फिल्म मेकर पूजा भट्ट, संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं.;
बॉलिवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हमला हुआ. जानकारी के अनुसार एक शख्स ने उनके घर पर घुसकर चाकुओं से वार किया. इस समय अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल एक्टर का इलाज चल रहा है. वहीं अब इस हमले को लेकर तमाम दिग्गजों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने इस हमले पर सवाल खड़े किए हैं.
फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने मुंबई पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि क्या इन हमलों पर रोक लगाई जा सकती है? उन्होंने कहा कि हमें मुंबई में और भी पुलिस के मौजूदगी की आवश्कता है. शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी ने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया था. कृपया ध्यान दें.
शिवसेना (UBT) सांसद ने उठाए सवाल
वहीं शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कितनी शर्मनाक बात है, कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल शख्स पर हमले किया गया. सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है. ये घटनाएं बार-बार हो रही हैं, जो इस ओर इशारा करता है कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है. सलमान खान बुलेट प्रूफ घर में रहने को मजबूर हो गए. अब सैफ अली खान हैं. सभी बांद्रा में एक ऐसे क्षेत्र में रहते हैं. जहां फेमस पर्सनैलिटी की संख्या सबसे ज्यादा है, और यहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए. अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन है? सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
IFTDA ने की जल्द कार्रवाई की मांग
इस बीच इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, "फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के साथ जो घटना हुई, वो काफी निंदनीय है...IFTDA इस हमले की निंदा करता है...मुझे लगता है कि मुंबई पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी...हम कामना करते हैं कि सैफ अली खान जल्द से जल्द ठीक हो जाएं..."
संजय राउत ने पीएम पर साधा निशाना
शिवसेना सांसद संजय राउत ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि वो एक आर्टिस्ट हैं, उन्हें पद्म श्री से नवाजा जा चुका है. सैफ और उनकी फैमिली प्रधानमंत्री मोदी से भी मिल चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि जिस समय उनपर हमला हुआ उस दौरान प्रधानमंत्री मुंबई में ही थे. इस शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. मुंबई और बीड में क्या हो रहा है? आम जनता सुरक्षित नहीं है. ये घटनाएं हर दिन हो रही हैं.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्या कहा
भाजपा सांसद मनोज तिवारी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि उनपर हमला हुआ, इस कारण वो घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि सैफ हमारे देश के अच्छे आर्टिस्ट में से एक हैं, मनोज तिवारी ने बताया कि उनके परिवार के साथ मेरी लगातार बातचीत चल रही है, मैं करीना से भी बात करूंगा. भगवान से प्रार्थना है कि उन्हें जल्द से जल्द ठीक करें.
केजरीवाल का बीजेपी पर वार
सैफ अली खान पर हुए हमले मामले पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "... अगर देश के इतने बड़े सेलिब्रिटीज को भाजपा की डबल इंजन की सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती है तो फिर एक आम आदमी की सुरक्षा की क्या बात हो सकती है... देशभर में अन्य गैंगस्टर खुलेआम अपना राज चला रहे हैं... हर सरकार की पहली जिम्मेदारी देश की सीमाओं की सुरक्षा करना है... आज दिल्ली में खुलेआम गैंगवार चल रहे हैं... आप(भाजपा) सुरक्षा करने में अक्षम है... आप काम करना शुरू करें और गंदी राजनीति करना बंद कीजिए..."
हमला बहुत चिंताजनक है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनपर हमला हुआ ये सुनना चिंताजनक है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं, विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं.