रिद्धिमा ने बताई ऋषि कपूर की आखिरी ख्वाहिश, एक्टर के मरने के बाद हुई पूरी
ऋषि कपूर की कैंसर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. भले ही आज वह इस दुनिया में न हो, लेकिन उनके किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं. हर इंसान की आखिरी ख्वाहिश होती है. इससे एक्टर भी अछूते नहीं है. हाल ही में रिद्धिमा कपूर ने अपने पिता की आखिरी इच्छा के बारे में बताया.;
साल 2020 में लंबी बीमारी के बाद ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा कपूर साहनी ने एक्टर की दो आखिरी इच्छाओं के बारे में बताया, जो उनके मौत के बाद पूरी हुईं.
जूम के साथ बातचीत में रिद्धिमा ने बताया कि रणबीर की शादी और घर को तैयार करवाना था. तो घर लगभग बनकर तैयार है और रणबीर की शादी हो चुकी है. यह हमारे लिए बहुत ही इमोशनल पल था. मैं वाकई चाहती हूं कि वह हमारे साथ होते, लेकिन मुझे लगता है कि भगवान की कुछ और ही प्लानिंग थी.
रिद्धिमा की हुई थी ग्रैंड वेडिंग
इस इंटरव्यू में रणबीर और आलिया की शादी के बारे में बात करते हुए रिद्धिमा ने कहा कि ऋषि ने उनकी ग्रैंड वेडिंग की थी, लेकिन इस बार रणबीर और आलिया दोनों ने फैसला किया था कि वह एक इंटिमेट प्राइवेट वेडिंग होस्ट करना चाहते हैं. इसके आगे रिद्धिमा ने बताया कि मेरी शादी बहुत ग्रैंड थी. इसलिए मैं अपनी शादी में बिल्कुल भी अच्छा समय नहीं बिता पाई. ऐसे में रणबीर ने कहा कि तुम्हें पता है हमारे परिवार में एक ग्रैंड शादी हुई है. एक बड़ा सेलिब्रेशन हुआ था. इसलिए इस बार हम सिंपल शादी करेंगे. रणबीर और आलिया दोनों ही बहुत सिंपल लोग हैं. इसलिए उन्होंने कहा कि हम इसे बहुत छोटा करना चाहते हैं.
आलिया-रणबीर ने क्यों की इंटिमेट वेडिंग?
इस बातचीत में रिद्धिमा ने यह भी बताया कि जब दोनों एक्टर ने इंटिमेट शादी का प्लान किया था, तो आलिया और रणबीर के दिमाग में क्या था. उन्होंने कहा कि हम बस ऐसे लोगों को चाहते हैं, जो हमारे लिए मायने रखते हैं. ऐसे लोग जिनसे हम हर दिन कॉन्टैक्ट में रहते हैं. साथ ही, हम खुद भी अच्छा टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और रणबीर और आलिया ने । वे दोनों खुशी से झूम रहे थे. उन्होंने अपनी शादी का भरपूर आनंद लिया और सभी से मिले, सभी के साथ समय बिताया,
रणबीर और आलिया ने अप्रैल 2022 में बांद्रा में अपने आवास पर शादी की। वे अब अपनी बेटी राहा कपूर के माता-पिता हैं।