Remo D' Souza ने 11 करोड़ की धोखाधड़ी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सही समय आने पर अपना मामला रखेंगे
हाल ही में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा पर 11 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगे. जिसके बाद दोनों ने मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक जॉइंट पोस्ट किया है. जिसमें रेमो और लिजेल ने अपने फैंस से अफवाहों से बचने को कहा है.;
11 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में फंसने के बाद अब कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D'Souza) का बयान सामने आया है. एक जॉइंट पोस्ट में दोनों ने मामले पर बात की. धोखाधड़ी के आरोपों के चलते रेमो और उनकी पत्नी लिजेल ने निराशा व्यक्त करते पोस्ट को कैप्शन दिया, 'क्या हुआ था.' आगे लिखा, 'मीडिया रिपोर्टों के जरिए से यह हमारे संज्ञान में आया है कि एक डांस ग्रुप के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज की है. यह निराशाजनक है कि ऐसी जानकारी पब्लिश की गई है.'
आगे कहा, 'हम सभी से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे अफवाहें फैलाने से बचें। सही तथ्यों का पता लगाने से पहले। हम अपना मामला उचित समय पर रखेंगे और अधिकारियों के साथ हर संभव तरीके से सहयोग करना जारी रखेंगे जैसा कि हमने अब तक किया है. हम अपने परिवार, दोस्तों और फैंस से मिल रहे प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद करते हैं.'
11.96 करोड़ की धोखाधड़ी
बता दें कि हाल ही में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा के खिलाफ महाराष्ट्र में एक डांस ग्रुप के साथ कथित तौर पर ₹11.96 करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से शनिवार को खबर दी कि ठाणे जिले में पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
26 वर्षीय डांसर ने की शिकायत
मामले की शिकायत एक 26 वर्षीय डांसर ने की है. कथित तौर पर 2018 और जुलाई 2024 के बीच धोखा देने की बात कही गई है. ग्रुप ने एक टेलीविजन शो में परफॉर्म किया और जीत हासिल की. लेकिन कथित तौर धोखा देने कोरियोग्राफर और उनकी पत्नी ने ऐसा पेश किया जैसे कि डांस ग्रुप उनका हो और ₹11.96 करोड़ की पुरस्कार राशि का भी दावा किया. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी हैं-ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, फ्रेम प्रोडक्शन कंपनी, विनोद राउत, एक पुलिसकर्मी और रमेश गुप्ता का नाम शामिल है.
इन शो के जज रहे हैं रेमो
कोरियोग्राफर होने के अलावा, रेमो 2009 से कई डांस रियलिटी शो में जज रहे हैं. वह 'डांस इंडिया डांस', 'झलक दिखला जा', 'डांस के सुपरस्टार', 'डांस प्लस', 'डांस चैंपियंस', 'इंडियाज बेस्ट डांसर', 'डीआईडी लिटिल मास्टर' में जज थे. 2018 और 2024 के बीच, उन्होंने डांस प्लस (सीजन 4, 5, 6), 'इंडियाज बेस्ट डांसर', 'हिप हॉप इंडिया' और 'डांस प्लस प्रो' सहित अन्य की होस्टिंग की.