Maysaa से वायरल हथकड़ी और घावों से भरा Rashmika Mandanna का इंटेंस अवतार, जानें किस बारे में है फिल्म?

'थामा' और 'द गर्लफ्रेंड' के बाद रश्मिका मंदाना एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने आ रही है.इस बार उनका लुक उनकी और फिल्मों से हटकर है. अपकमिंग फिल्म 'मायसा' से उनकी एक झलक शेयर की गई है. जिसमें वह इंटेंस अवतार में नजर आ रही है. यह फिल्म गोंडा ट्राइब पर बेस्ड है.;

( Image Source:  X: @unformulafilms )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Dec 2025 11:08 AM IST

Rashmika Mandanna Mysaa First Look: रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'मायसा' के निर्माताओं ने बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने फिल्म में रश्मिका के किरदार की पहली झलक रिलीज करने की डेट की अनाउंस कर दी है. साथ ही, एक नया और बहुत ही दमदार पोस्टर भी जारी किया है, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. अच्छी खबर यह है कि यह पहली झलक बहुत जल्द, यानी 24 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी, जो बुधवार का दिन है. 

फिल्ममेकर्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह शानदार पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने दावा किया है कि इस पोस्टर में रश्मिका मंदाना को ऐसा रूप दिया गया है, जो दर्शक पहले कभी नहीं देखे होंगे. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'घावों से ताकत तक...दर्द से मुक्ति तक. दुनिया #RememberTheName #MYSAA को याद रखेगी. पहली झलक 24.12.25 को @iamRashmika को पहले कभी न देखे गए अंदाज में देखने के लिए तैयार रहें.' यह पोस्टर देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी काफी गहरी, डार्क और सीरियस होने वाली है. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पोस्टर में क्या खास है?

पोस्टर की थीम बहुत गहरी और अंधेरी है. इसमें रश्मिका का किरदार रात के समय जंगल में आग के पास खड़ा दिखाया गया है. वह एक हाथ में राइफल पकड़े हुए है और दूसरे हाथ में हथकड़ी. ऐसा लग रहा है जैसे उनका किरदार कहीं से भागकर आया हो, क्योंकि शरीर पर चोट के गहरे निशान और घाव साफ दिखाई दे रहे हैं. मेकर्स ने जानबूझकर उनका चेहरा पूरी तरह से छिपा रखा है, ताकि रहस्य बना रहे, लेकिन नाक में एक बड़ा रिंग जरूर नजर आ रहा है. यह लुक बहुत इंटेंस और डरावना है, जो फिल्म की एक्शन और इमोशनल स्टोरी की झलक देता है. 

फैंस का रिएक्शन 

इस अनाउंसमेंट और पोस्टर को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर बहुत खुश हो रहे हैं. कॉमेंट सेक्शन में अलग-अलग रिएक्शन आ रहे है.  एक फैन ने लिखा, 'हे भगवान! यह क्या अचानक सरप्राइज है, मैं तो हैरान हो गया.' दूसरे फैन का कमेंट था, 'इसके लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं, इंतजार नहीं हो रहा.' कई लोगों ने रश्मिका के इस इंटेंस और फीयर्स लुक की तारीफ की है. उन्होंने इसे रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया और कहा कि यह लुक बहुत पावरफुल है. रश्मिका मंदाना खुद भी इस पोस्टर से बहुत खुश हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसे शेयर किया और लिखा, 'दुनिया उसका नाम याद रखेगी.' 

ये भी पढ़ें :Dhurandhar Boxoffice Day 17: तीसरे हफ्ते भी तोड़ा रिकॉर्ड, धुरंधर का आंकड़ा 550 करोड़ के पार

फिल्म 'मायसा' के बारे में थोड़ी ज्यादा जानकारी

'मायसा' फिल्म को रवींद्र पुल्ले ने डायरेक्ट किया है. यह एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो गोंड जनजाति की समृद्ध सांस्कृतिक बैकग्राउंड पर बेस्ड है. रश्मिका मंदाना इसमें एक गोंड महिला का मुख्य किरदार निभा रही हैं, और उनका अवतार बहुत ही फीयर्स और मजबूत दिखाया जाएगा. यह फिल्म पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज होगी, यानी कई भाषाओं में. वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना को हाल ही में फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' में देखा गया था. यह फिल्म राहुल रविंद्रन ने लिखी और डायरेक्ट की है. यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जो एक टॉक्सिक रिलेशनशिप की कहानी दिखाती है और इसे दर्शकों से काफी सराहना मिली है. इसमें दीक्षित शेट्टी, अनु इमैनुएल, राव रमेश जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फैंस अब 24 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब 'मायसा' की पहली झलक आएगी. 

Similar News