'रिश्ता पक्का..' रूमर्ड बॉयफ्रेंड Vijay Deverakond की फैमिली के साथ Rashmika Mandana ने देखी 'Pushpa 2'

रश्मिका 'पुष्पा 2' की सक्सेस का आनंद ले रही है. वहीं उन्हें उनके रयूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की फैमिली के साथ 'पुष्पा 2' देखने पहुंची. उनकी इस अपीयरेंस ने उनके रोमांस ने हवा दे दी है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 Dec 2024 1:25 PM IST

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में चल रही अटकलों के बीच एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में हैदराबाद के एक थिएटर में अपने विजय के परिवार के साथ उनकी 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2 : The Rule) देखने पहुंची. उनकी इस अपीयरेंस ने उनके रोमांस ने हवा दे दी है.

सोशल मीडिया पर एक्टर की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें उन्हें अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की मां, माधवी देवरकोंडा और उनके भाई, आनंद देवरकोंडा के साथ सिनेमा हॉल में नजर आ रही हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक एक्स यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रश्मिका और विजय देवरकोंडा का परिवार एएमबी में 'पुष्पा 2 द रूल' देखने पहुंचा.'

फैंस के प्रति आभार

ऐसा कहा जा रहा है कि, विजय देवरकोंडा तस्वीर में नजर नहीं आ रहे थे. रश्मिका की आउटिंग ने विजय और उसके परिवार के सदस्यों के साथ उसके रिश्ते के बारे में और अटकलें तेज कर दी हैं. रश्मिका ने 'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है. इस हफ्ते की शुरुआत में, रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर 'पुष्पा: द रूल' सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर कीं और अल्लू अर्जुन, निर्देशक सुकुमार समेत फिल्म के क्रू और फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा,'इस टीम के साथ और एक फिल्म के लिए खुद को इतना प्रभावित और व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ देखना दिलचस्प है.. इससे पहले मैंने कभी किसी फिल्म को अपनी भावनाओं को प्रभावित नहीं करने दिया था और आज रिलीज की पहले की  शाम पर मैं उन फीलिंग्स को महसूस कर रही हूं जिनके बारे में मैंने कभी महसूस नहीं किया था.'

नहीं तोड़ी अभी तक चुप्पी 

2018 की हिट 'गीता गोविंदम' और 2019 की फिल्म 'डियर कॉमरेड' में एक साथ काम करने के बाद से विजय और रश्मिका के डेटिंग की अफवाह है. रश्मिका अक्सर विजय के घर से तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं. लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. वहीं विजय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें साल 2023 में आई फिल्म 'कुशी' में देखा गया था.

Similar News