IBFA के स्टेज पर डांस कर रश्मि देसाई ने लूट ली महफिल, भोजपुरी स्टार्स ने जमकर बजाई तालियां

रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. वह बिग बॉस के सबसे हिट शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. एक्ट्रेस भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में रश्मि देसाई IBFA में पहुंची, जहां उन्होंने भोजुरी गाने सोना के सिकड़रीया पर डांस किया.;

( Image Source:  youtube snap )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Oct 2024 1:28 PM IST

रश्मि देसाई टीवी का बेहद पॉपुलर फेस हैं. हाल ही में रश्मि देसाई की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह भोजपुरी गानों पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं रश्मि देसाई को डांस करते देख ऑडियंस में बैठी भोजपुरी स्टार्स भी हैरान हो गए थे.

रश्मि ने IBFA के स्टेज पर सोना के सिकड़रीया गाने पर डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिले चुके हैं. वहीं, वीडियो में रश्मि देसाई ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

रश्मि देसाई का करियर

रश्मि देसाई ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में असमिया फिल्म कन्यादान की थी. इसके दो साल बाद उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला. रश्मि की पहली फिल्म शाहरुख खान और रवीना टंडन के साथ थी. इस फिल्म का नाम ये लम्हे जुदाई के है, जिसमें उन्होंने शीतल का रोल प्ले किया था. इसके बाद वह शबनम मौसी में भी नजर आईं. बॉलीवुड के अलावा, रश्मि ने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया. यह कहा जा सकता है कि रश्मिन को असली पहचान कलर्स टीवी के शो उतरन से मिली.

Full View

रश्मि देसाई हैं छोटे पर्दे की टॉप स्टार

रश्मि देसाई ने छोटे पर्दे पर खूब काम किया. उन्होंने उतरन, दिल से दिल तक, नागिन और शक्ति - अस्तित्व के एहसास जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स से जनता का दिल जीता है. इसके अलावा, रश्मि ने कई रियलिटी शोज में भी काम कर चुकी हैं. इसमें झलक दिखलाजा और बिग बॉस 13 शामिल है. इस शो में रहते हुए रश्मि देसाई ने जनता का जमकर मनोरंजन किया था.

रश्मि देसाई की लव लाइफ

रश्मि देसाई ने अपने को-स्टार नंदिश से साल 2011 में शादी रचाई थी. हालांकि, यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया. शादी के करीब 5 पांच साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद उनकी लाइफ में सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्र्री हुई. वहीं, रश्मि की जिंदगी में अरहान आए और इसके बाद जो हुआ वह पूरी दुनिया जानती है. हुआ कुछ यूं था कि बिग बॉस 13 में रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड अरहान भी शामिल हुए थे, लेकिन सलमान ने यह खुलासा किया था कि अरहान शादीशुदा हैं. यही नहीं, उनका एक बच्चा भी है.

Similar News