फिर कानूनी पचड़े में फंसे Badshah, इस मामले में दर्ज हुआ मुकदमा, लग सकता है बड़ा झटका

बादशाह और हनी सिंह की कॉन्ट्रोवर्सी को भला कौन भूल सकता है. यह मनोरंजन जगत का सबसे हॉट टॉपिक है. अब आपसी बवाल के बाद बादशाह कानून के पचड़े में फंस गए हैं. एक गाने को लेकर रैपर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.;

( Image Source:  Instagram/badboyshah )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Nov 2024 11:45 AM IST

अक्सर बादशाह अपने गानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. सिर्फ गाने ही नहीं, उनकी पर्सनल लाइफ भी एक खुली किताब बन चुकी है. इसके अलावा, हनी सिंह और उनकी दुश्मनी जगजाहिर है. अब बादशाह एक बार फिर ट्रेंड कर रहे हैं. वह दोबारा से  मुसीबत में फंस गए हैं.

एक मीडिया कंपनी ने रैपर पर मुकदमा दर्ज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने फीस नहीं दी है. इस कंपनी के मुताबिक उनके गाने बावला के प्रोडक्शन और प्रमोशन से जुड़ी सभी सर्विस दी गईं, लेकिन इसके बावजूद बादशाह ने प्रोजेक्ट के क्रिएशन और मार्केटिंग में शामिल लोगों को पेमेंट नहीं दी है.

Full View

बादशाह ने नहीं दिए पैसे

आईएएनएस के मुताबिक अभी सीएनआर नंबर HRKR010130502024 और केस नंबर ARB 47/2024 के तहत करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मामला दर्ज है, जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि ये कदम उठाने से पहले पेमेंट के लिए कई बार रिमाइंडर भेजे गए थे.इसके आगे कहा गया कि बार-बार फॉलो-अप के बावजूद बादशाह ने केवल झूठे आश्वासन दिए गए. इतना ही नहीं, पेमेंट डेडलाइन को भी टाला गया.

बावला ट्रैक को लेकर फंसे बादशाह

यह एक इंडिपेंडेंट ट्रैक है, जिसमें बादशाह और अमित उचाना नजर आए थे. यह गाना बादशाह के चैनल पर रिलीज होने के बाद से YouTube पर इसे 151 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

बैटिंग ऐप प्रमोशन में आया था नाम

यह पहली बार नहीं है जब बादशाह को कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ा है. पिछले साल भी उन्हें ऑनलाइन बैटिंग ऐप फेयरप्ले को प्रमोट करने के कारण महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल द्वारा बुलाया गया था. बादशाह के साथ ऐप का सपोर्ट करने के लिए लगभग 40 अन्य स्टार्स रडार में आए. इसके बाद सेलिब्रिटीज के एथिकल एंडोर्समेंट को लेकर बहस छिड़ गई थी.

बादशाह का वर्क प्रोफाइल

अभी बादशाह श्रेया घोषाल के साथ इंडियन आइडल 15 के जज की कुर्सी संभाल रहे हैं. बादशाह ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं. रैपर के गाने Zen Z को बेहद पसंद आते हैं. सिंगिंग के अलावा, बादशाह एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा सकते हैं. वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म खानदानी शफाखाना में नजर आ चुके हैं.


Similar News