माफी से भी नहीं बनी बात, बुरे फंसे Ranveer Allahbadia; अश्लील मजाक पर NHRC का एक्शन

Ranveer Allahbadia ने हाल ही में समय रैना के शो पर पेरेंट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया था. अब इस पर एनसीपीसीआर चीफ प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी हेड मीरा चट को लेटर लिखकर संबंधित एपिसोड/वीडियो को यूट्यूब से हटाने के लिए तुरंत एक्शन लेना का निर्देश दिया है.;

( Image Source:  Instagram/beerbiceps )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Feb 2025 4:41 PM IST

हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में पहुंचे थे. शो में उनके साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा के साथ जज के तौर पर शामिल हुए थे. इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा कि ' क्या आप अपने पेरेंट्स को हमेशा सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या आप इसमें शामिल हो इसे हमेशा के लिए रोक देंगे.

रणवीर के इस कमेंट के चलते जनता ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. इतना ही नहीं, रणवीर, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और इंडियाज गॉट लैटेंट के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब इस मामले पर रणवीर ने माफी मांगी है.

एक्शन में NHRC

इस मामले में एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख मीरा चट को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि "यूट्यूब से संबंधित एपिसोड/वीडियो को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए. ऐसे कंटेंट को हटाने से पहले आपको संबंधित पुलिस अधिकारियों को चैनल और उस वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी देना  होगा, जहां आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. इस बारे में एक एक्शन रिपोर्ट इस लेटर के जारी होने की तारीख से तीन (10) दिनों के भीतर आयोग को दी जाएगी.

रणवीर ने शेयर किया वीडियो

रणवीर ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती को माना और इसके माफी मांगी. उन्होंने माना कि कॉमेडी उनका जॉनर नहीं है. साथ ही, उन्होंने अपने मंच का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने के लिए कहा है. साथ ही, कहा है कि वह दोबारा ऐसा कभी नहीं करेंगे.

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी

 रणवीर ने वीडियो में कहा कि मेरा कमेंट न केवल गलत था बल्कि यह फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है. मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं. आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं और जाहिर है मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता हू. जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई रेफरेंस और तर्क नहीं देने जा रहा हूं.' मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं. 

Similar News