क्या आप पैरेंट्स को इंटिमेट! बुरे फंसे Ranveer Allahbadia, सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं गालियां

अपने पॉडकास्ट से जाने जाते रणवीर अल्लाहबादिया का बयान अब विवाद का हिस्सा बन गया है. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स जमकर फटकार लगा रहे हैं. जिसमें जाने-माने जर्नलिस्ट और ऑथर नीलेश मिश्रा भी शामिल हैं.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 Feb 2025 1:54 PM IST

पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia), जो अपने चैनल बीयरबाइसेप्स के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में समय रैना के पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) में एक पैनलिस्ट थे. शो में रणवीर की उपस्थिति, और समय और शो की डार्क कॉमेडी से मेल खाने की उनकी कोशिशें.

हालांकि इंटरनेट पर बहुत अच्छी नहीं रही हैं. अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. खासकर तब जब उन्होंने शो में आएं एक कंटेस्टेंट उसके पैरेंट्स की सेक्स लाइफ के बारें में पूछा?. जिसे सुनते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं.

क्या आप अपने पेरेंट्स?

नए एपिसोड में, रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने पैरेंट्स को हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या उनके साथ इसमें शामिल होंगे या इसे हमेशा के लिए रुकवा देंगे?. जबकि उन्हें समय रैना और अन्य पैनलिस्टों से जोरदार स्पोर्ट मिला, लेकिन इंटरनेट के ज्यादा से ज्यादा यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. किसी ने कहा कि रणवीर के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें फटकार लगाई है. 

जमकर हुए ट्रोल 

रणवीर को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'रणवीर अल्लाहबादिया की उस भयानक क्लिप को अनसुना करने के लिए मैं क्या करूं.' वहीं एक यूजर ने रणवीर को ट्रोल करते हुए उनका बायो कुछ इस तरह से बताया, 'नाम : रणवीर इलाहबादिया, शौक: माता-पिता को सेक्स करते देखना और उनके साथ ऐसा करना भी, अचीवमेंट : प्रधानमंत्री से अवार्ड से सम्मानित होना और कई मिनिस्टर का इंटरव्यू लेना.' दूसरे ने कहा, '.@@BeerBicepsGuy और @@ReheSamay को इंटरनेट पर क्या मिला ये गंदगी फैलाने का अधिकार है?.' एक अन्य कहना है कि वे युथ, सोसाइटी और देश के लिए कैंसर से भी हज़ार गुना अधिक खतरनाक हैं.'

इस बात पर चार लोग हंस रहे है

रणवीर के टिप्पणी पर जाने-माने जर्नलिस्ट और ऑथर नीलेश मिश्रा का भी जमकर गुस्सा फूटा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक लम्बा नोट शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे - या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?.' उन्होंने आगे लिखा, 'उन डिस्टॉर्टेड क्रिएटर्स से मिलें जो हमारे देश की क्रिएटिव इकॉनमी को आकार दे रहे हैं. मुझे यकीन है कि हर एक के लाखों फॉलोवर्स होंगे. इस कंटेंट को एडल्ट कंटेंट  के रूप में स्पेसिफाइड नहीं किया गया है - इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है अगर एल्गोरिदम उसे वहां ले जाता है.' मिश्रा का आगे कहा, 'मैं इस बात से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं कि डेस्क पर मौजूद चार लोगों और दर्शकों में से कई लोगों ने इसका जश्न मनाया और खूब हंसे. आपने, दर्शकों ने, इसे और इन जैसे लोगों को नार्मल बनाया और इसे सेलिब्रेट भी किया. मैं बस कहना चाहूंगा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (freedom of expression) के नाम पर कुछ भी कह रहे हैं.'

शिकायत हुई थी दर्ज 

यह पहली बार नहीं है जब इंडियाज गॉट लेटेंट को विवाद का सामना करना पड़ा है. इससे पहले कुत्ते के मीट पर एक मजाक को लेकर शो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

Similar News