बेबी शॉवर की खुशी में डूबे Randeep Hooda, ग्रे-गोल्डन साड़ी में Lin Laishram ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप; देखें खास तस्वीरें
रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. हाल ही में लिन की बेबी शॉवर पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस खास मौके पर लिन ग्रे और गोल्डन साड़ी के साथ ब्राइट पिंक ब्लाउज में बेहद खूबसूरत नजर आईं और उन्होंने खुशी-खुशी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.;
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और उनकी पत्नी लिन लैशराम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं, जिसकी खुशी उनके चेहरों पर साफ दिख रही है. पिछले साल नवंबर में इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी पोस्ट शेयर करके लिन की प्रेगनेंसी की खुशखबरी सबके साथ बांटी थी. अब, दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ मिलकर एक शानदार बेबी शॉवर पार्टी का आयोजन किया है.
लिन लैशराम की इस बेबी शॉवर पार्टी की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में होने वाली मां लिन बेहद खूबसूरत और चमकदार नजर आ रही हैं. उन्होंने ग्रे और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें ब्राइट पिंक ब्लाउज ने उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना दिया. लिन ने अपने पति रणदीप हुड्डा और दोस्तों के साथ ढेर सारी फोटो खिंचवाईं, जिसमें उन्होंने अपना बेबी बंप भी खुशी-खुशी दिखाया. वहीं, रणदीप ने इस खास मौके पर सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर एक सादा लेकिन स्टाइलिश लुक अपनाया था.
Instagram: lin.hooda
लिन लैशराम और रणदीप के खास पल
लिन लैशराम की बेबी शॉवर पार्टी की तस्वीरें देखने लायक हैं. इन वायरल फोटोज में होने वाली मां लिन ग्रे और गोल्डन शेड वाली साड़ी के साथ ब्राइट पिंक ब्लाउज में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थी. उन्होंने अपने पति रणदीप और दोस्तों संग ढेरों सेल्फी लीं, जिसमें अपना प्यारा बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. दूसरी तरफ, रणदीप ने सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर सादगी का साथ दिया, जो उनके लुक को और आकर्षक बना रहा था. पार्टी वाले जगह को केले के हरे-भरे पत्तों और चटक गेंदे के फूलों से इतनी सुंदरता से सजाया गया था कि देखते ही बनता था. डेकोरेशन का एक छोटा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
Instagram: lin.hooda
बहुत खूबसूरत पल
पार्टी की ये झलकियां देखकर हर कोई इस जोड़े के लिए शुभकामनाएं दे रहा है. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में लिन ने बताया कि जब रणदीप को उनकी प्रेगनेंसी के बारे में पता चला, तो उनकी प्रतिक्रिया बेहद इमोशनल और यादगार था. लिन ने कहा, 'वह पल बहुत खूबसूरत था. मैंने उनके चेहरे पर कई फीलिंग्स देखीं खुशी, घबराहट, एक्साइटमेंट थी. उन्होंने आगे खुलासा किया कि रणदीप का स्वभाव हमेशा से ही शांत और प्यारा रहा है, लेकिन अब वे पहले से कहीं ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. डॉक्टर के पास जाने से लेकर बच्चे के लिए जरूरी सामान ढूंढने तक, वे हर कदम पर मेरे साथ हैं.'
Instagram: lin.hooda
नवंबर में की थी अनाउंसमेंट
नवंबर 2025 में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने अपने पहले बच्चे के आने की अनाउंसमेंट अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जंगल में अलाव के पास बैठे अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की. कैप्शन में लिखा था, 'दो साल का प्यार, रोमांच और अब... एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है.' रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं, और इस खुशी ने उनके जीवन को और भी रंगों से भर दिया है.