Begin typing your search...

कोई स्क्रॉलिंग नहीं कोई मैसेज नहीं! Karan Johar का डिजिटल डिटॉक्स, सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया से एक हफ्ते का ब्रेक लेने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वे डिजिटल डिटॉक्स पर जा रहे हैं और इस दौरान न स्क्रॉल करेंगे, न डीएम का जवाब देंगे और न कोई पोस्ट करेंगे. ब्रेक से पहले करण ने आलिया भट्ट का गणतंत्र दिवस शुभकामना वीडियो शेयर किया.

कोई स्क्रॉलिंग नहीं कोई मैसेज नहीं! Karan Johar का डिजिटल डिटॉक्स, सोशल मीडिया से लिया ब्रेक
X
( Image Source:  Instagram: karanjohar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Jan 2026 8:30 AM

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है. सोमवार शाम को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट करके बताया कि वे करीब एक हफ्ते तक सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहेंगे. इस दौरान वे इंस्टाग्राम पर कोई टाइमलाइन नहीं देखेंगे, ना ही किसी के मैसेज (DM) का जवाब देंगे और ना ही कोई नई पोस्ट डालेंगे.

करण ने लिखा, 'एक हफ्ते का डिजिटल डिटॉक्स! कोई बेकार की स्क्रॉलिंग नहीं कोई डीएम नहीं, कोई पोस्ट नहीं. भगवान मुझे इन सब से दूर रहने की ताकत दें.' यह उनका डिजिटल ब्रेक लेने से पहले का आखिरी पोस्ट था, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में आलिया गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रही थी.

पसंद आई थी ये दो फ़िल्में

इससे पहले करण ने हाल ही में रिलीज हुई दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की खूब तारीफ की थी. ये फिल्में हैं रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और सनी देओल की 'बॉर्डर 2'. इन दोनों फिल्मों की जबरदस्त सफलता देखकर करण बहुत खुश थे. उन्होंने लिखा कि ये लगातार दो बड़ी हिंदी फिल्मों की कामयाबी साबित करती है कि बॉलीवुड वापस आ चुका है.

वरुण धवन को दिया सपोर्ट

करण ने आगे कहा, 'आलोचक और नकारने वाले अब जो चाहें कहें. जब फिल्में दर्शकों के दिल को छू लेती हैं, तो 'धुरंधर' जैसी हर फिल्म नई ऊंचाइयों को छू लेगी.' इसके अलावा, कुछ दिन पहले 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हुई थी. खासकर उनके ट्रेलर और गानों में स्माइल को लेकर लोगों ने काफी मजाक उड़ाया था. कई यूजर्स ने ये भी सवाल उठाया कि क्या वरुण इतने बड़े युद्ध वाली फिल्म के लिए सही चुनाव थे. इस ट्रोलिंग पर करण जौहर ने वरुण का खुलकर साथ दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ये सब सोशल मीडिया का खोखला शोर है. असली दुनिया में जो कामयाबी मिलती है, वही मायने रखती है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'कहना ही पड़ेगा... इसीलिए इसे वर्चुअल दुनिया कहते हैं! असलियत हमेशा जीतती है और सोशल मीडिया के शोर को बेकार साबित कर देती है.'

bollywoodkaran johar
अगला लेख