मैं लाखों लेता था और वो 25000! Ravi Kishan से राइवलरी पर Manoj Tiwari का बड़ा खुलासा, बोले- कुछ नहीं है हमारे बीच
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रवि किशन के साथ अपनी चर्चित राइवलरी पर बड़ा बयान दिया है. स्टेट मिरर हिंदी के पॉडकास्ट में मनोज ने कहा कि उनके बीच कभी कोई निजी दुश्मनी नहीं रही और राइवलरी सिर्फ मीडिया की बनाई हुई कहानी है. उन्होंने ‘सुर संग्राम’ विवाद, फीस के फर्क और करियर की शुरुआत से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए. मनोज ने यह भी बताया कि उनकी पहली हिट फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को नई दिशा दी और कई नए सुपरस्टार्स को जन्म दिया.
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) एक बहुत बड़ा नाम हैं वे भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर, एक्टर और अब राजनीति में भी एक्टिव हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े हुए हैं और फिलहाल दिल्ली की उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. हाल ही में मनोज तिवारी स्टेट मिरर हिंदी के एक पॉडकास्ट में गए, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के उन पुराने दिनों की दिलचस्प और प्रेरणादायक कहानियां सुनाईं. वहीं उन्होंने अपने को-एक्टर रवि किशन के साथ राइवलरी का भी जिक्र किया कि वह किस लेवल पर उन्हें अपना कॉम्पिटिशन मानते है.
दरअसल उनका एक पुराना वायरल क्लिप भोजपुरी रियलिटी शो 'सुर संग्राम' का अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. जहां जज के तौर पर दोनों थे वहां उनकी नोकझोंक और बहस हुई थी. जिसके बाद मनोज 'सुर संग्राम' का मंच छोड़कर चले गए थे. हालांकि दोनों में बाद में सुलह हो गई थी. अब स्टेट मिरर के साथ बातचीत में मनोज ने साफ किया कि उनकी और रवि किशन की न तो राइवलरी है और न उन्हें अपना कॉम्पिटिशन मानते हैं.
कोई राइवलरी नहीं है
मनोज ने कहा, 'मेरा रवि से कोई कॉम्पिटिशन नहीं था लेकिन उन्हें मुझसे कॉम्पिटिशन बनाकर रखना था क्योंकि वह मेरे सीनियर थे और मुझसे पहले से ही फिल्में करते थे. बता दें कि, जहां रवि किशन ने अपना करियर साल 1992 में फिल्म 'पितांबर' से किया वहीं मनोज ने अपना फिल्मी करियर साल 2003 में 'ससुरा बड़ा पैसे वाला' से किया. हालांकि राइवलरी के सवाल पर मनोज ने कहा, 'रवि मुझसे पहले से ही फिल्में कर रहे थे लेकिन उनकी फिल्में किसी फायदे में नहीं थी यह बात खुद रवि भी कहते है. रवि मेरे सीनियर थे फिर भी वह 17-18 लाख में बनी फिल्मों के लिए 25000 फीस लेते थे,बल्कि मैं उनके बाद आया और मैं एक फिल्म का डेढ़ से दो लाख एक दिन का लेता था.' सिर्फ इतना ही नहीं मनोज का कहना है इंडस्ट्री में आते ही उन्होंने 10 फ़िल्में साइन की थी और पर फिल्म का 30 लाख चार्ज किया था.
Instagram: bhojpuriyasamaj1
26 साल का गैप भरा
मनोज ने रवि के टैलेंट की तारीफ करते हए कहा, 'इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह मेहनती है और एक अच्छे एक्टर है क्योंकि वह भी मेरी तरह गरीबी और संघर्ष झेलकर आए थे. लेकिन शुरुआत में मुझे सुपरस्टार का टैग इसलिए भी मिल गया क्योंकि मैं एक्टर से पहले ही सुपरस्टार सिंगर था.' मनोज का कहना है कि उनके आने से पहले सुपरस्टार की लिस्ट में 26 साल का गैप रहा जो उन्होंने भरा. हां, उन्होंने सुजीत कुमार सिंह और कुणाल जैसे भोजपुरी दिग्गज एक्टर्स का नाम लिया जो अपने दौर के सुपरस्टार रहे. लेकिन मनोज का मानना है कि उन्होंने 26 साल के गैप को भरते हुए भोजपुरी के सुपरस्टार बनने में कामयाब रहे क्योंकि वह भोजपुरी सिनेमा को नयापन देने में कामयाब रहे.
Instagram: peepingmoonofficial
राइवलरी मीडिया बनाती है
मनोज ने मां जगतजननी को याद करते हुए कहा कि उनके करियर की पहली फिल्म ने हजारों फिल्मों को जन्म दिया जिसका नाम था 'ससुरा बड़ा पैसे वाला'. उनका कहना है इस फिल्म ने बहुत सारे सिंगर्स के लिए रास्ता खोला जिसमें पवन सिंह, दिनेश लाल यादव और खेसारी लाल जैसे सुपरस्टार का जन्म हुआ. उन्होंने स्टेट मिररर के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि आज जो कह रहा हूं रवि किशन भी उसे सुनेंगे. उन्होंने कहा, 'जब मेरी पहली फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसे वाला' हिट हुई तो खुद रवि मुझसे मिलने आए और मुझे बधाई दी. हमारे बीच एक हेल्दी कॉम्पिटिशन रहा है राइवलरी तो मीडिया बनाती है.
13 साल तक दुश्मनी
मनोज तिवारी और रवि किशन एक बार कपिल शर्मा के साथ शो में आए थे. जहां मजाक-मजाक में शुरू हुई बातें अचानक गरमा गईं. दोनों ने एक-दूसरे पर तंज कसे, पुरानी बातें निकालीं और ऐसा लगने लगा जैसे असली झगड़ा हो रहा है. मनोज तिवारी ने यहां तक कहा कि रवि किशन उनसे पहले फिल्में कर रहे थे लेकिन ज्यादा सफल नहीं हो पाए, जबकि वे आए तो फीस ज्यादा लेने लगे. रवि किशन ने भी जवाब में कई पुरानी शिकायतें निकाली. मनोज तिवारी ने बाद में कई इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके बीच 13 साल तक दुश्मनी जैसी स्थिति रही. रवि किशन उनको पीटना चाहते थे, क्योंकि फिल्मों में स्क्रिप्ट बदलवाने या अन्य मुद्दों पर अड़चन आती थी. एक बार तो सेट पर बहस इतनी बढ़ गई कि 2 दिन तक चली, और निरहुआ को बीच में आकर थप्पड़ खाने पड़े थे ताकि मामला शांत हो सके. हालांकि आजकल दोनों के बीच कोई नया झगड़ा नहीं है. वे संसद में साथ काम करते हैं, मंच पर साथ नजर आते हैं.





