कौन हैं Arbaz Patel? जिनसे शादी करेंगी Nikki Tamboli, शो 'द 50' में साथ आएंगे नजर
सारा अली खान और उनके करीबी दोस्त ओरहान उर्फ ऑरी के रिश्ते में आई दरार अब सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. ऑरी की वायरल रील ‘3 सबसे खराब नाम’ और इसके बाद सारा पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट से मामला और बिगड़ गया. रील के बाद सारा और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने ऑरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. Reddit और Instagram पर यूजर्स ऑरी के व्यवहार को घटिया और पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. वहीं सारा अली खान अपने करियर और आने वाली फिल्मों को लेकर फोकस में हैं.
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और अरबाज पटेल (Arbaz Patel) की लव स्टोरी अब काफी चर्चा में है. ये दोनों कुछ समय से एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और साथ में डेट कर रहे हैं. इनकी पहली मुलाकात बिग बॉस मराठी सीजन 5 के घर में हुई थी. वहां दोनों को एक-दूसरे से इतना प्यार हो गया कि शो खत्म होने के बाद भी वे अलग नहीं हुए. आजकल दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में हैं, यानी साथ रहते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. अब ये दोनों कपल एक नए बड़े रियलिटी शो 'द 50' में साथ में हिस्सा लेने वाले हैं. यह शो 1 फरवरी 2026 से शुरू हो रहा है. शो में 50 बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हिस्सा ले रहे हैं और यह काफी चैलेंजिंग होने वाला है.
इसमें प्यार, विश्वास, धैर्य और रिश्तों की असली परीक्षा होगी. निक्की और अरबाज दोनों इस शो में एंट्री करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. शादी की प्लानिंग के बारे में निक्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. उन्होंने ज़ूम/टेली टॉक इंडिया से बातचीत में बताया कि अभी उनकी और अरबाज की शादी की कोई फिक्स्ड प्लान नहीं है.
Instagram: nikki_tamboli
निक्की ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'हम तभी शादी करेंगे, जब हममें से कोई एक रियलिटी शो जीत लेगा!' मतलब, वे दोनों को लगता है कि अगर कोई बड़ा शो जीतकर आएंगे, तो शादी का फैसला और भी मजबूत हो जाएगा. निक्की ने कहा, 'अभी हम अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं. शादी की कोई जल्दी नहीं है, लेकिन जीतने के बाद जरूर सोचेंगे.'
Instagram: nikki_tamboli
कौन हैं अरबाज पटेल
निक्की तंबोली मूल रूप से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली की रहने वाली हैं. वहीं अरबाज पटेल छत्रपति संभाजी नगर (जिसे पहले औरंगाबाद कहा जाता था) के हैं. अरबाज ने पहले 'स्प्लिट्सविला' 15 में हिस्सा लिया था, फिर 'बिग बॉस' मराठी 5 में आए, जहां निक्की से मिले. दोनों की केमिस्ट्री घर में सबको पसंद आई और बाहर आने के बाद भी उनका प्यार बढ़ता ही गया. फैंस अब उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Instagram: nikki_tamboli
निक्की ने यह भी बताया कि उनके मम्मी-पापा बहुत सपोर्टिव हैं. वे निक्की को 'द 50' में जाने के लिए भी पूरा हौसला दे रहे हैं. निक्की को यह शो इसलिए भी पसंद आया क्योंकि इसमें अरबाज के साथ साथ रहकर खेलने का मौका मिलेगा साथ ही, शो जीतने वाली राशि का कुछ हिस्सा फैंस को भी दिया जाएगा, जो निक्की को बहुत अच्छा लगा. वे चाहती हैं कि इस शो से फैंस खुश हों और उनका परफॉर्मेंस सबको पसंद आए.
Instagram: nikki_tamboli
'द 50' शो के बारे में
यह भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो माना जा रहा है. इसमें 50 फेमस लोग एक महल में रहेंगे और 50 दिनों तक एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे. शो को फराह खान होस्ट कर रही हैं, जो अपनी मजेदार और बेबाक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. यह शो कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे और जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे लाइव स्ट्रीम होगा. शो में निक्की और अरबाज के अलावा कई बड़े नाम जैसे करण पटेल, उर्वशी ढोलकिया, रिद्धि डोगरा, मोनालिसा, चाहत पांडे, लवकेश कटारिया, रजत दलाल, मैक्सटर्न और कई और सेलिब्रिटी हिस्सा ले रहे हैं। यह शो काफी ड्रामा, स्ट्रैटेजी, दोस्ती, दुश्मनी और सरप्राइज से भरा होने वाला है.





