हाथ पकड़कर पैपराजी को किया साइड, आखिर क्यों आया रणबीर कपूर को इतना गुस्सा; देखें VIDEO

सोनी राजदान का जन्मदिन मनाने के लिए अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट परिवार संग आए नजर. रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त महेश और परिवार के लोगों ने पैपराजी को पोज दिया. वहीं आलिया और शाहिन भट्ट ने अपनी मां के लिए एक प्यारा सा पोस्ट किया और उन्हें बताया की वे उनसे कितना प्यार करती हैं.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 26 Oct 2024 8:11 AM IST

अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ सोनी का जन्मदिन मनाने बाहर गए. परिवार को सोनी राजदान के साथ शुक्रवार रात को मुंबई के एक रेस्तराँ में गए. पार्टी में पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट भी उनके साथ शामिल हुईं.

रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त रणबीर ने महेश के सिर पर किस किया, पिर उन दोनों ने थोड़ी बातचीत की, पैपराजी के लिए पोज भी दिया और फिर महेश वहां से चले गए. वहीं परिवार के अन्य सदस्य पैपराजी पोज देते हुए नदर आए.

रणबीर ने पैपराज़ी पर किया गुस्सा

पार्टी के बाद जैसे ही रणबीर और आलिया भट्ट अपनी कार के पास जा रहे थे, तभी रणवीर पैपराजी पर गुस्सा गए. उन्होंने पैपराजी से कहा- 'क्या कर रहे हो आप लोग?' इसके बाद अभिनेता ने पैपराजी को अपनी कार से दूर किया और वे कार में बैठ गए.

इस फैमिली आउटिंग के लिए रणबीर और नीतू ने सफ़ेद टी-शर्ट, मैचिंग पैंट और हरे रंग की टोपी पहनी थी. वहीं आलिया गुलाबी और काले रंग के कपड़ों में नजर आईं. शाहीन, पूजा और महेश ने भी पूरी तरह से काले रंग के कपड़े पहने थे.

शाहीन भट्ट के लिए बेटियों की पोस्ट

इससे पहले आलिया और शाहीन भट्ट ने सोनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इंस्टाग्राम पर आलिया ने अपनी मां के साथ कुछ फोटोज शेयर की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए 'सेंटर ऑफ यूनिवर्स' कहा. आलिया ने फोटोज को काप्शन दिया- 'सेंटर ऑफ यूनिवर्स-जन्मदिन मुबारक हो, मदरशिप.' सोनी राजदान ने कमेंट सेक्शन में उनकी पोस्ट का जवाब देते हुए कहा,- 'धन्यवाद, मेरी प्यारी'केंद्र को जानने के लिए केंद्र की आवश्यकता होती है, और आप दोनों मेरी हैं और हमेशा से रही हैं.

शाहीन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां को उनके खास दिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपनी मां के साथ कई फोटोज पोस्ट कीं और उनके साथ एक प्यारा सा संदेश भी लिखा. उन्होंने लिखा, 'मेरी मां को एक और मां की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरा भाई, मेरी छुट्टियों की दोस्त, मेरी पसंदीदा निवासी और धरती पर सबसे अच्छे अंडे बनाने वाली... मैं आपसे प्यार करती हूं @sonirazdan."

रणबीर और आलिया की फ़िल्में

फैंस रणबीर को संजय लीला भंसाली के आगामी प्रोजेक्ट लव एंड वॉर में आलिया और विक्की कौशल के साथ देखेंगे. यह फ़िल्म 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. उनके पास साई पल्लवी और अन्य के साथ नितेश तिवारी की रामायण भी है. लव एंड वॉर के अलावा आलिया के पास अल्फा भी है. शिव रवैल द्वारा निर्देशित एक स्पाई यूनिवर्स फ़िल्म, जिसमें शरवरी वाघ भी हैं. यह फ़िल्म दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है.

Similar News