Ram Charan हैदराबाद एयरपोर्ट पर नंगे पैर हुए स्पॉट, लखनऊ में लॉन्च होगा 'Game Changer' का टीजर
सुपरस्टार राम चरण को हैदराबाद एयरपोर्ट पर नंगे पैर चलते हुए देखा गया जब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के टीज़र लॉन्च के लिए लखनऊ जा रहे थे. राम और कियारा आडवाणी की लीड भूमिकाओं वाली फिल्म की मच अवेटेड झलक शनिवार को लॉन्च की जाएगी.;
राम चरण (Ram Charan) को शनिवार सुबह हैदराबाद से लखनऊ जाते हुए देखा गया. पूरी तरह से ब्लैक ऑउटफिट पहने एक लक्जरी कार से बाहर निकलते समय सुपरस्टार नंगे पैर थे. जिससे कुछ लोगों को हैरानी हुई.
उनकी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' (Game Changer) का टीजर 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. राम को शनिवार सुबह अपनी लेक्सस एलएम एमपीवी में हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. एक्टर नार्मल ब्लैक शर्ट और पैंट पहनकर कार से बाहर निकले, वह भी नंगे पैर थे.
लखनऊ में लॉन्च होगा टीज़र
अनजान लोगों के लिए राम हर साल एक अयप्पा स्वामी माला (भक्ति की 41 दिनों की अवधि के दौरान पहनी जाने वाली माला और कपड़े) पहनते हैं. जब भी वह शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो एक्टर को खासतौर से माला पहने देखा जाता है. जिसके लिए उन्हें नार्मल ब्लैक कपड़े पहनने और नंगे पैर चलने की जरुरत होती है. वह शंकर की 'गेम चेंजर' का टीज़र लॉन्च करने के लिए लखनऊ जा रहे हैं. राम और कियारा आडवाणी की लीड भूमिकाओं वाली फिल्म की मच अवेटेड झलक शनिवार शाम 6:03 बजे लॉन्च की जाएगी.
फैंस के बीच बढ़ी एक्साइटमेंट
शुक्रवार की रात, फिल्म की टीम ने एक झलक के साथ फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाई. जिसमें फिल्म के टीज़र से कई तीखे कट शामिल थे.जिससे फिल्म की कहानी के बारे में और अधिक जानने का इंट्रेस्ट बढ़ गया है. 'गेम चेंजर' कार्तिक सुब्बाराज की लिखी गई कहानी पर बेस्ड है. फिल्म में अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी अहम भूमिका में हैं.
हालांकि कहानी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, लेकिन प्रमोशन कंटेंट से हिंट मिलता है कि यह चुनावी राजनीति से संबंधित है. थमन एस ने फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है. कई देरी के बाद फिल्म मकर संक्रांति के खास मौके पर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. राम ने बुच्ची बाबू सना और सुकुमार द्वारा निर्देशित प्रोजेक्ट के लिए भी हां कहा है. उन्होंने जहान्वी कपूर और शिवा राजकुमार स्टारर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.