Rakul Preet Singh को वर्कआउट के दौरान लगी गंभीर चोट, डॉक्टर ने दी एक्ट्रेस को बेड रेस्ट की सलाह

इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग में बिजी रकुल प्रीत सिंह को चोट लग गई. यह हादसा उनके साथ जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ जब एक्ट्रेस ने 80 किलो की डेडलिफ्ट की. डीएन रिपोर्ट के मुताबिक चोट लगने के बावजूद एक्ट्रेस ने अपनी शूटिंग की कमिटमेंट बरकार रखी और लगातार दो दिनों तक मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा लेकर 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग जारी रखी.;

Image From Instagram : rakulpreet
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 16 Oct 2024 6:01 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जो अगली बार अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगी. उन्हें हाल ही में वर्कआउट सेशन के दौरान 80 किलो वजन उठाने के कारण उनकी पीठ पर चोट लग गई. एक्ट्रेस पिछले एक हफ्ते से बेड रेस्ट पर हैं और कहा जा रहा है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है.

एक सोर्स के मुताबिक, 'रकुल पिछले कुछ दिनों से बेड रेस्ट पर हैं. यह सब 5 अक्टूबर की सुबह हुआ, जब रकुल अपना वर्कआउट कर रही थीं. उन्होंने 80 किलो की डेडलिफ्ट की. बिना बेल्ट पहने, जिसके चलते उसकी पीठ में ऐंठन हो गई.' हालांकि एक्ट्रेस ने खुद को पुश किया और फिर भी उन्हें चोट लगी गई, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने का सुझाव दिया है.

शूटिंग जारी रखी

डीएन रिपोर्ट के मुताबिक चोट लगने के बावजूद एक्ट्रेस ने अपनी शूटिंग की कमिटमेंट बरकार रखी और लगातार दो दिनों तक मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा लेकर 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग जारी रखी. तीन दिनों तक दर्द सहने के बाद, वह फिजियो से मिलीं और हर दिन तीन से चार घंटों के बाद दर्द वापस आ जाता था. उन्होंने फिजियो से इलाज जारी रखा लेकिन 10 अक्टूबर को, अपने जन्मदिन की पार्टी से एक घंटे पहले, वह सबसे खराब स्थिति से गुज़रीं.'

नसें जाम हो गईं थीं

बताया जा रहा है कि चोट के कारण उनके लिए बेहद दर्दनाक स्थिति पैदा हो गई थी. जिसमें उसकी L4, L5 और S1 नसें जाम हो गईं थीं. जैसे ही उनका बीपी कम हुआ, उन्हें पसीना आने लगा और उन्हें बिस्तर पर सुलाया गया. हालांकि इस खबर के बाद उनके फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि रकुल जल्द ठीक हो जाए.

'दे दे प्यार दे' 2

अकिव अली के निर्देशन में बनी 'दे दे प्यार दे' साल 2019 में रिलीज हुई थी. जिसमें तब्बू,रकुल और अजय देवगन नजर आए थे. अब फिल्म की अगली कड़ी 'दे दे प्यार दे' 2 अगले साल रिलीज होगी. जिसमें इस बार आर.माधवन भी शामिल हैं. रकुल ने 2014 में फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसका निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने किया था. इसमें हिमांशु कोहली, निकोल फारिया, रकुल प्रीत सिंह और निकोल फारिया मुख्य भूमिका में थे.

Similar News