विवादों से रहा है राज कुंद्रा का नाता, 2021 के पोर्नोग्राफी केस की वजह से चर्चा में रहीं थीं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी के पति और जाने-माने बिजनेसमैन के राज कुंद्रा साल 2021 में उस वक्त सुर्ख़ियों में आए जब उनका नाम अडल्ट फिल्में बनाने और पोर्नोग्रापिक मामले से जुड़ा.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

ईडी ने शुक्रवार को पोर्नोग्राफी और एडल्ट फिल्मों के कथित डिस्ट्रीब्यूटर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत बिजनेसमैन राज कुंद्रा और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के समेत कुछ अन्य लोगों के घरों पर छापेमारी की.

सूत्रों ने कहा कि मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लगभग 15 स्थानों की तलाशी ली जा रही है. जिसमें 49 वर्षीय कुंद्रा और कुछ अन्य के घर और ऑफिस भी शामिल हैं. यह मामला पिछले दो साल से चल रहा है. जिसने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है.

पोर्नोग्राफी से जुड़ा था कुंद्रा का नाम

शिल्पा शेट्टी के पति और जाने-माने बिजनेसमैन के राज कुंद्रा साल 2021 में उस वक्त सुर्ख़ियों में आए जब उनका नाम अडल्ट फिल्में बनाने और पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ा. जिससे न सिर्फ पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया. बल्कि उनकी स्टार वाइफ शिल्पा शेट्टी की इमेज पर भी गहरा असर पड़ा. मुंबई पुलिस ने उन्हें जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया और आरोप लगाया कि कुंद्रा ने एक एप्लिकेशन के जरिए से अश्लील वीडियो और तस्वीरें डिस्ट्रब्यूट कीं.

खुद को बताया था इन्वेस्टर

आरोपों के मुताबिक, कुंद्रा ने अपनी कंपनी 'हॉटशॉट्स' के जरिए ऐसा कंटेंट बनाया जो पेड सब्सक्रिप्शन के जरिए डिस्ट्रब्यूट होता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. कुंद्रा पर वल्गर कंटेंट बनाने और उसे अडल्ट एप्लीकेशन पर अपलोड करने के तहत उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 292 और 293 के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, कुंद्रा ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह इस बिजनेस में सिर्फ एक इन्वेस्टर थे न कि कंटेंट मेकर.

बनाया गया था नेटवर्क

इस मामले में राज कुंद्रा पर बेहद गंभीर आरोप लगे थे. कारोबारी पर विहान इंटरप्राइजेज के जरिए अश्लील कंटेंट फैलाने का आरोप है. उनका यह ऐप Google और Apple Store पर भी मौजूद था. लेकिन साल 2021 में जैसे ही यह मामला सामने आया, इसे दोनों जगहों से हटा दिया गया. राज कुंद्रा और उनके पार्टनर्स पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अडल्ट कंटेंट को लोगों के बीच पहुंचाने लिए एक नेटवर्क बनाया था, जिसमें व्हाट्सएप ग्रुप, मेल और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया था.

जब फूटफूटकर रो पड़ी थी शिल्पा

इस मामले से डिस्टर्ब रही शिल्पा शेट्टी ने उस दौरान अपने बयान में कहा था कि वह अपने पति के बिजनेस रिलेटेड चीजों से अवेयर नहीं थी. उन्होंने मीडिया को दिए गए बयान में शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बचाने के लिए इस मामले की गंभीरता से जांच करने की रिक्वेस्ट की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पॉर्न फिल्मों के बिजनेस के सिलसिले में शिल्पा शेट्टी के घर जाकर उनसे पूछताछ भी की थी. इस दौरान इस केस के मुख्य आरोपी राज कुंद्रा भी उनके साथ थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बीच तीखी बहस हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपना बयान दर्ज कराते वक्त शिल्पा शेट्टी पुलिसवालों के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं. बता दें कि शिल्पा ने अपने पति राज कुंद्रा को निर्दोष बताया था.

कुंद्रा ने काटी इतने दिन की जेल

2021 में गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी के आरोप में 63 दिन की जेल काटी थी. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया था. लेकिन इस मामले से कुंद्रा की शादी पर कोई असर नहीं आया. वहीं कुंद्रा ने अपनी जेल जर्नी के अनुभव को शेयर करने के लिए फिल्म 'UT69' बनाई थी. जो साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Similar News