राज कपूर की फिल्म का बनेगा रीमेक! पोते रणबीर कपूर ने भरी हामी, बेटी राहा को सबसे पहले सुनाया ये गाना

रणबीर कपूर, जो बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड और चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं, हमेशा अपनी सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वह न तो ज्यादा इंटरव्यू देते हैं और न ही टॉक शोज में ज्यादा नजर आते हैं. लेकिन जब वह किसी मंच पर आते हैं, तो अपने विचारों और अनुभवों से सबका दिल जीत लेते हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 25 Nov 2024 5:01 PM IST

हाल ही में रणबीर कपूर ने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शिरकत की. इस खास मौके पर उन्होंने अपने दादा, भारतीय सिनेमा के महानायक राज कपूर, और उनके काम को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं.

IFFI के मंच पर रणबीर कपूर से पूछा गया कि यदि उन्हें राज कपूर की किसी फिल्म का रीमेक बनाना हो, तो वह कौन सी फिल्म चुनेंगे? इस पर रणबीर ने साफ कहा,

"मैं रीमेक बनाने में विश्वास नहीं करता. हर फिल्म अपनी जगह पर खास होती है और उसे दोबारा बनाना सही नहीं. लेकिन अगर मुझे बनाना ही पड़े, तो मैं 'श्री 420' का रीमेक बनाना चाहूंगा. यह मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है." रणबीर ने यह भी कहा कि वह 'संगम' का रीमेक बनाना पसंद करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने अपने पसंदीदा गाने का भी जिक्र किया.

बेटी राहा के साथ रणबीर का खास कनेक्शन

"किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार…" यह गाना रणबीर को इतना पसंद है कि उन्होंने अपनी बेटी राहा को सबसे पहले यही गाना सुनाया. रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का जिक्र करते हुए कहा,"यह गाना मेरी जिंदगी का एंथम है. मैंने राहा को सबसे पहले यही गाना सुनाया था. मेरी बेटी के साथ जुड़ने का यह सबसे खूबसूरत तरीका था."

रणबीर कपूर ने यह भी बताया कि कैसे वह अपने दादा राज कपूर के काम से प्रेरित हैं, लेकिन उनके जैसा बनने का आत्मविश्वास अभी तक नहीं जुटा पाए हैं.

राज कपूर की काबिलियत पर रणबीर का विचार

रणबीर ने राज कपूर की तारीफ करते हुए कहा,"मेरे दादा ने महज 24 साल की उम्र में फिल्म 'आग' को डायरेक्ट, प्रोड्यूस, लिखने और एडिट करने का काम किया. यह अपने आप में बड़ी बात है. मैं 42 का हो गया हूं, लेकिन आज तक खुद को इतना काबिल नहीं मानता कि फिल्म डायरेक्ट कर सकूं."

उन्होंने यह भी मजाक में कहा कि उन्होंने एक बार फिल्म 'जग्गा जासूस' प्रोड्यूस की थी, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट

रणबीर कपूर का यह साल काफी सफल रहा. उनकी फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर जल्द ही 'धूम 4' में नजर आ सकते हैं, जिससे फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

रणबीर ने 2022 में अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की. इस जोड़े ने अपनी बेटी राहा का स्वागत भी उसी साल किया.

Similar News