राहा की नन्ही डॉक्टर वाली क्यूटनेस ने जीता 'बुआ' रिद्धिमा का दिल! देखें क्यूट फोटो
राहा कपूर न केवल अपने परिवार की बल्कि फैंस की भी चहेती बन चुकी हैं. उनकी हर तस्वीर और वीडियो फैंस के लिए खास होती है. हाल ही में बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देख आपका दिल पिघल जाएगा.;
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर ने अपनी क्यूटनेस और मासूमियत से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. चाहे उनकी प्यारी तस्वीरें हों या परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पल, राहा हर बार लोगों का दिल जीत लेती हैं.
15 नवंबर को रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में राहा नीली टोपी और मास्क पहने नजर आ रही हैं, हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा. वह कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी हैं, लेकिन उनकी मासूमियत तस्वीर में साफ झलक रही है. रिद्धिमा सोफे पर बैठी हुई हैं और राहा से बात कर रही हैं.
इस क्यूट मोमेंट को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, "मेरी पॉप्सिकल के साथ" और इसके साथ दिल और मुस्कुराते हुए चेहरे वाले इमोजी लगाए. नीतू कपूर ने भी इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और इसे "आवव" लिखते हुए कई दिल वाले इमोजी के साथ सजाया.
राहा के लिए बुआ का प्यार: ‘स्ट्रॉबेरी’ और ‘बू’ कहकर बुलाना
अनुष्का अरोड़ा के साथ इंटरव्यू में रिद्धिमा ने राहा को अपनी "स्ट्रॉबेरी" और "बू" कहकर बुलाने की मजेदार बात शेयर की. उन्होंने बताया कि राहा पालतू कुत्ते शिह त्ज़ु से बेहद प्यार करती हैं. रिद्धिमा ने यह भी बताया कि जब वह दिल्ली से फेसटाइम करती थीं, तो राहा उनके कुत्ते का नाम सही से नहीं बोल पाती थीं और उसे "किली बू" या "किलीएम" कहती थीं. रिद्धिमा ने कहा, "जब राहा मुझे बुलाती है, तो मेरा दिल पिघल जाता ह. वह बहुत प्यारी और मासूम है."
रणबीर और आलिया ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और नवंबर में राहा का स्वागत किया. हाल ही में पूरे कपूर परिवार ने राहा का दूसरा जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर आलिया ने राहा की एक प्यारी और अनदेखी तस्वीर शेयर की.
आने वाले प्रोजेक्ट्स में रणबीर और आलिया
काम की बात करें तो, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे. राहा कपूर न केवल अपने परिवार की बल्कि फैंस की भी चहेती बन चुकी हैं. उनकी हर तस्वीर और वीडियो फैंस के लिए खास होती है.