सफारी थीम के साथ सेलिब्रेट हुआ Raha Kapoor बर्थडे, बच्चों के साथ बच्चे बनें Mahesh Bhatt
बीते बुधवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ. बर्थडे सफारी थीम रखी गई. , क्योंकि उसके माता-पिता विदेशी जंगलों में सफारी की सवारी के बेहद शौकीन हैं. आलिया ने पहले केन्या में मसाई मारा नेशनल रिजर्व के बारे में कहा था कि यह दुनिया में इस कपल की पसंदीदा जगह है.;
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) ने बुधवार, 6 नवंबर को अपना दूसरा जन्मदिन मनाया. आलिया की बड़ी बहन और राहा की मासी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बर्थडे सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं.
पहली तस्वीर राहा के कस्टमाइज बर्थडे केक की थी. एक दो-डेक ग्रीन कलर के केक पर लायन, बियर, ज़ेबरा और रैबिट जैसे वाइल्ड एनिमल की छोटे-छोटे मॉडल से भरा हुआ था. जो पत्तियों से घिरा हुआ था. दूसरे डेक पर एक सफारी जीप का बम्पर देखा जा सकता है. जिसपर लिखा है 'राहा 2' और हैप्पी बर्थडे.
Image Sreenshot From Pooja Bhatt Instagram Stories
साथ नजर आईं नानी-दादी
महेश की पत्नी और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें नीतू कपूर और नीना गुप्ता नजर आ रही हैं. राहा के सेकंड बर्थडे पर सफारी-थीम पर था, क्योंकि उसके माता-पिता विदेशी जंगलों में सफारी की सवारी के बेहद शौकीन हैं. आलिया ने पहले केन्या में मसाई मारा नेशनल रिजर्व के बारे में कहा था कि यह दुनिया में इस कपल की पसंदीदा जगह है. यहीं पर रणबीर ने आलिया को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. दोनों ने अप्रैल 2022 में शादी की और उसी साल 6 नवंबर को राहा के माता-पिता बने.
Image Screenshot From Neetu Kapoor Instagram Stories
राहा की अनदेखी तस्वीर
आलिया ने छोटी राहा को गोद में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की. बीते बुधवार को आलिया ने राहा की अनदेखी तस्वीर उसके सेकंड बर्थडे पर शेयर की. तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि इसे तब ली गई है जब राहा का जन्म हुआ था. नन्ही राहा आलिया की गोद में हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर के लिए स्क्रीन पर फिर से साथ आएंगे.
इसके अलावा, रणबीर नितेश तिवारी की 'रामायण' और संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल पार्क के' 2 में भी दिखाई देंगे. आलिया वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा में भी नजर आएंगी. वहीं हाल ही में आईं वासन बाला की फिल्म जिगरा में आलिया दिखाई दी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई.