Radhika Apte ने लंदन फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर की प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट, सेलेब्स ने दी बधाई
'पैडमैन', 'अंधाधुन',विक्रम वेदा' और 'मांझी' जैसी फिल्मों में दमदार भूमिका निभा चुकी राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद अपनी पहली प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट की है. लंदन फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी. उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि अब तक उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी से रिलेटेड कुछ शेयर नहीं किया था.;
एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने हाल ही में 16 अक्टूबर, बुधवार शाम को ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) लंदन फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की. रेड कार्पेट पर बेबी बंप के साथ पोज देते हुए राधिका ब्लैक ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. हालांकि एक्ट्रेस के इस अंदाज ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि राधिका की प्रेगनेंसी को लेकर किसी अब तक कोई खबर नहीं थी. बता दें कि 39 वर्षीय एक्ट्रेस ने ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की है.
राधिका ने अपने बेबी बंप के साथ अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीरें शेयर की. जिसे देखने के बाद उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. विजय वर्मा,अमृता सुभाष,गुनीत मूंगा, टिस्का चोपड़ा, जोया अख्तर समेत अन्य सेलेब्स ने राधिका को शुभकामनाएं दी. राधिका और बेनेडिक्ट ने नार्थ इंग्लैंड में गुपचुप शादी की थी. शादी के 12 साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने जा रहे हैं. शादी के एक साल एक साल बाद उन्होंने रिसेप्शन आयोजित कर सभी को यह खबर दी थी.
कई भाषाओं में किया काम
राधिका आप्टे ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2005 में हिंदी फंतासी ड्रामा 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी!' फिल्म से की थी. जिसमे उनकी छोटी सी भूमिका थी. उन्होंने फिल्म में शाहिद कपूर की बहन की भूमिका निभाई थी. आप्टे ने अपने होमटाउन पुणे में 'आसक्त मंडली' के साथ थिएटर में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मराठी और मलयालम समेत कई भाषाओं में काम किया है.
इन फिल्मों में आईं नजर
राधिका ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज की. उन्होंने 'पैडमैन', 'अंधाधुन',विक्रम वेदा,'मांझी', 'बदलापुर','हंटर' और कबाली जैसी फिल्में की है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'रात अकेली है', 'द सेक्रेड गेम','फॉरेंसिक','लस्ट स्टोरीज' और 'अंडरकवर' जैसी वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. राधिका ने साल 2016 में फिल्म 'पार्च्ड' के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलेस में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था. इस साल उन्हें श्रीराम राघवन की 'मैरी क्रिसमस' में देखा गया. जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति नजर आए है.
कौन हैं राधिका के पति बेनेडिक्ट?
राधिका और बेनेडिक्ट की शादी को 12 साल हो गए हैं. जबकि राधिका ने 2005 में काम करना शुरू किया और विभिन्न भाषाओं में कई फिल्में और सीरीज कीं, उनके पति ने साल 2000 में एक वायलिन प्लेयर और म्यूजिशियन के रूप में काम करना शुरू किया. बेनेडिक्ट के लिए उनका म्यूजिक ही सब कुछ है. बेनेडिक्ट ने 'उड़ता पंजाब', 'पाताल लोक', 'सोन चिड़िया', 'करीब करीब सिंगल' और 'निल बटे सन्नाटा' सहित कई भारतीय प्रोजेक्ट्स के लिए अपना म्यूजिक तैयार किया है. उनकी सबसे सम्मानित क्रिएशन में से एक 'शिप ऑफ थीसियस' है, जिसमें उन्होंने अपने असिस्टेंट, गिटार प्लेयर नरेन चंदावरकर के साथ मिलकर काम किया था. जब चंदावरकर को अनुराग कश्यप की 2010 की फिल्म 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' पर काम करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने एक बार फिर टेलर को बोर्ड में शामिल किया था.