Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पर आए पब्लिक रिएक्शन, लोगों ने कहा- झुकेगा नहीं रुकेगा नहीं

Pushpa 2 Review: सिनेमाघरों में आग लगाने वाली अल्लू अर्जुन स्टारर की फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है और अब फिल्म के रिव्यूज सामने आने लगे हैं. लोग इस फिल्म से बहुत खुश नजर आएं. लोगों का उत्साह चरम पर है. अल्लू अर्जून की एक्टिंग और रश्मिका मंदाना के लुक्स का तो जवाब ही नहीं है.;

( Image Source:  @sushaaanthh )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 5 Dec 2024 4:02 PM IST

Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन स्टारर की फिल्म का लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार वह फिल्म सिनेमाघरों में आ ही गई है. फिल्म को देखने के लिए थिएटर के बाहर बेकाबू भीड़ लगी हुई है. लोग उत्साह में नजर आ रहे हैं. फैंस की दीवानगी का कोई जवाब नहीं. फिल्म का रात में हैदराबाद में स्पेशल प्रिमीयर हुआ था, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी फिल्म का लुफ्त उठाने आए थे.साथ ही हैदराबाद में फैंस के बीच भगदड़ मच गई है. इस फिल्म के रिलीज के बाद अब पब्लिक रिव्यू सामने आने लगे हैं. लोग इस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं ठक रहे हैं.

इसकी रिलीज के साथ फैंस अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म के पहले दिन का पहले शो को देखने के लिए अपने नजदीकी सिनेमाघरों की ओर दौड़ पड़े और अब तरह-तरह के रिव्यूज देते हुए नजर आ रहे हैं. अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो नजदीकी सिनेमा में जाएं और लुफ्त उठाएं और बताएं की आपको फिल्म कैसी लगी....

पब्लिक रिव्यू आए सामने

फिल्म देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं.. हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' देखने के बाद, एक फैन - दिविज ने कहा, "फिल्म बहुत अच्छी थी और पहला भाग काफी अच्छा था. दूसरे भाग की बात करें तो यह बहुत अच्छा था. हर दृश्य मन को झकझोर देने वाला था...ये फिल्म बहुत अच्छी है आपको फैमिली और फ्रैंड्स के साथ जरूर देखनी चाहिए. यह एक दम फील गुड मूवी है."

दूसरे फैन ने कहा- दोस्तों, #Pushpa2 एक शुद्ध सिनेमा है, जो आपको बांधे रखती है. यह 3 घंटे 21 मिनट लंबी फिल्म है, लेकिन मुझे पता ही नहीं चला कि फिल्म कब खत्म हो गई. रात के 2:00 बजे हैं, मैं फिल्म देखकर निकल रहा हूं और मेरे चेहरे पर अभी भी चमक है. पुष्पा 2 एक ब्लॉकबस्टर है! द रैम्पेज, जरूर देखें..

तीसरे ने कहा- हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' देखने के बाद एक प्रशंसक ने कहा, "दूसरा भाग बहुत अच्छा है...अल्लू अर्जुन की एक्टिंग धमाकेदार है."

चौथे फैन ने कहा-  "क्लाइमेक्स पागलपन भरा था..," हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' देखने के बाद एक प्रशंसक अभि ने अपनी खुशी व्यक्त की. कहा क्लाइमेक्स, प्लानिंग, बैकराउंड, म्यूजिक सभी धमाकेदार थी.

पुष्पा 2 के बारे में

'पुष्पा 2' के बनने में लगे पांच साल फिल्म के सीक्वल को बनाने में निर्माताओं ने करीब पांच साल का समय लिया है. यह फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित की गई है, और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ-साथ फहद फहद भी अपने किरदारों को दोहराते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण एक बड़ी जिम्मेदारी थी, क्योंकि पुष्पा: द राइज ने दुनिया भर में ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की थी. अब फिल्म के सीक्वल को लेकर दर्शकों में और भी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है.

Similar News