पुनीत सुपस्टार को पड़े जमकर थप्पड़, यूजर्स बोले- ये सब कर्मों का फल है; Video वायरल
पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी हर वीडियो वायरल होती है. हाल ही में पुनीत की एक पीटने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह सब स्क्रिप्टेड है.;
भला पुनीत सुपरस्टार को कौन नहीं जानता है? लॉर्ड पुनीत अक्सर ही अपने हरकतों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिटते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में 2 लोग पुनीत को थप्पड़ मारते हुए कह रहे हैं कि पुलिस वाले की धमकी देगा. अब लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
घर के कलेश नाम के एक यूजर ने पुनीत का यह वीडियो एक्स पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है प्रदीप ढाका और पुनीत सुपरस्टार के बीच कलेश. इस वीडियो में पुनीत एक दुकान पर बैठे कोल्ड ड्रिंक पी रहे होते हैं. इस दौरान 2 लोग आकर उनकी पिटाई कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह विवाद प्रमोशन से जुड़ा हुआ है. पुनीत ने प्रमोशन के लिए पेमेंट लेने के बाद काम नहीं किया. हालांकि, अभी इस मामले में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, क्योंकि न तो पुनीत सुपरस्टार और न ही प्रदीप ढाका ने वीडियो पर कमेंट किया है.
अब इस वीडियो के वायरल होते ही कुछ लोगों का कहना है कि यह स्क्रिप्टेड है.
सोशल मीडिया की समस्या यह है कि हम इस तरह के वीडियो पर विश्वास नहीं कर पाते कि ये असली हैं या व्यूज के लिए लिखे गए हैं.
कौन हैं पुनीत सुपरस्टार?
पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह सलमान खान के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट गए थे. यहां भी उन्होंने अपनी पागलपन भरी हरकतों से सभी को परेशान कर दिया था, जिसने उसे असल जिंदगी में "सुपरस्टार" बना दिया. इतना ही नहीं, मेकर्स भी पुनीत को संभाल नहीं पाए और 24 घंटे के भीतर ही उसे शो से बाहर कर दिया गया. इसके साथ ही, पुनीत ने शो में दूसरे सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट के तौर पर एंटरटेनमेंट करने वाले शख्स ने एक रिकॉर्ड बना दिया है.