नहीं रहीं Preety Little Baby गाने वाली सिंगर Connie Francis, कर चुकी थीं 4 शादी, 60 साल बाद कैसे फेमस हुआ ये गाना?

Preety Little Baby गाना जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने पर आपको हजार रील और पोस्ट मिल जाएंगी, लेकिन अब इसे गाने वाली सिंगर Connie Francis की डेथ हो गई है. कोनी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही.;

( Image Source:  Instagram- @conniefrancisofficial )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 July 2025 6:29 PM IST

प्रीटी लिटल बेबी गाना तो आपने जरूर सुना होगा? आजकल यह सॉन्ग काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने की सिंगर कोनी फ्रांसिस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. करीब दो हफ्ते पहले ज्यादा दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानी-मानी पॉप सिंगर की डेथ की खबर उनके करीबी दोस्त रॉन रॉबर्ट्स ने दी, जो उनके म्यूज़िक लेबल कॉन्सेटा रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर भी हैं.

रॉन रॉबर्ट्स ने पोस्ट कर कहा ' भारी दिल से मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी प्यारी दोस्त कोनी फ्रांसिस अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनका कल रात मृत्यु हो गई.' रॉबर्ट्स ने यह भी कहा कि कोनी हमेशा चाहती थीं कि उनके फैंस सबसे पहले हर बात जानें, इसलिए ये खबर सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर की गई. 

कोनी फ्रांसिस की पर्सनल लाइफ

कोनी फ्रांसिस की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. सिंगर ने एक नहीं बल्कि चार बार शादी रचाई. साल1964 में कोनी ने डिक कैनेलिस से पहली शादी की. इस शादी के सात साल बाद उन्होंने 1971 में इज़ी मैरियन से दूसरी बार शादी की. तीसरी शादी 1973 में जोसेफ गार्ज़िली से हुई, जो 1978 तक चली और आखिरी बार 1985 में बॉब पार्किंसन से रिश्ता जुड़ा. अपनी आखिरी शादी में उन्होंने जोसेफ गार्ज़िली के साथ कोनी ने एक बेटा जोसेफ गार्ज़िली जूनियर को गोद लिया था.

'हूज़ क्राइंग नाउ' से मिली पहचान

कोनी फ्रांसिस को असली पहचान 1958 में उनके गाने 'Who’s Crying Now' से मिली. इससे पहले वह म्यूजिक इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे काम करती थीं. गानों के डेमो रिकॉर्ड करती थीं और दूसरे सिंगर्स के लिए भी आवाज़ देती थीं. वह न्यूयॉर्क के एक बच्चों के टीवी शो में भी नज़र आई थीं.

60 साल बाद फिर से छा गईं थीं कोनी

हाल ही में कोनी फ्रांसिस एक बार फिर चर्चा में आ गई थीं, जब उनका 1962 का गाना 'Pretty Little बेबी' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पर वायरल हो गया. यह गाना नई पीढ़ी को भी पसंद आया और कोनी की लोकप्रियता फिर से बढ़ गई.

Similar News