Preeti Jhangiani ने पति Parvin Dabas की दी हेल्थ अपडेट, कहा- धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं
हाल ही में एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति और एक्टर परवीन डबास का बुरी तरह से एक्सीडेंट हुआ था. इस सड़क दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोट आई. अब एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर हेल्थ अपडेट दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पति धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं.;
एक्टर परवीन डबास (Parvin Dabas) को हाल ही में एक सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी. एचटी के साथ एक विशेष बातचीत में, परवीन की पत्नी और एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने एक्सीडेंट से उबरने, इसके कारण अपनी स्पोर्ट्स लीग को रोकने और काम में अपनी वापसी के बारे में बात की. दुर्घटना के कुछ ही दिनों बाद हिंदुस्तान टाइम्स बात करते हुए प्रीति ने राहत की सांस ली.
वह कहती हैं, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं अभी इसके बारे में बात कर सकती हूं,' उन्होंने आगे कहा, 'हमें बहुत बड़ा डर लगा था क्योंकि यह एक्सीडेंट बहुत डरावना था, खासकर उन्हें इतनी दुर्घटना बड़ी चोट लगी थी.' हालांकि एक्ट्रेस कहती हैं कि परवीन अब ठीक हैं. वह अब काफी बेहतर कर रहे हैं और काफी कम्फर्ट भी हैं. बेशक, उन्होंने अभी तक पूरी तरह से काम शुरू नहीं किया है. वह स्लोली काम करने की कोशिश कर रहे हैं.'
अपकमिंग सीज़न को पोस्टपोन करना पड़ा
इस एक्सीडेंट के कारण परवीन और प्रीति को अपनी आर्म-रेसलिंग लीग, प्रो पांजा लीग के अपकमिंग सीज़न को पोस्टपोन करना पड़ा. जो अक्टूबर में शुरू होने वाला था. एक्ट्रेस ने कहा, 'यह कुछ ऐसा था जो हमें करना था 'प्रो पांजा लीग' एक ऐसी चीज़ है जिसे पूरी तरह से प्रवीन चला रहे थे. वह इसकी हर डिटेल पर ध्यान देते है और मैं इसके फाइनेंसियल पार्ट और एकाउंटिंग पार्ट में उनकी मदद करती हूं.' उन्होने आगे कहा कि क्रिएटिविटी रूप से पूरा शो उनके कंधों पर चलता है. साथ ही एथलीट वास्तव में केवल उन्हीं पर डिपेंड रहते हैं, जो तब तक नहीं चल सकता जब तक वह बेहतरीन फॉर्म में न हों.'
बुरी तरह से घायल हुए
एक्टर प्रवीण डबास 21 सितंबर की सुबह मुंबई में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. हादसे के वक्त प्रवीण डबास खुद कार चला रहे थे. 50 वर्षीय एक्टर और निर्देशक मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालात बेहद गंभीर बताई गई थी. 2011 में उन्होंने फिल्म 'सही धंधे गलत बंदे' का निर्देशन भी किया था.
साल 2020 में प्रवीण डबास ने भारत में प्रो-पंजा लीग टूर्नामेंट भी लॉन्च किया था और लॉन्च के मौके पर खेल मंत्री किरण रिजिजू और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी मौजूद थे. प्रवीण की पत्नी प्रीति झंगियानी ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' (2008) से बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने 2008 में प्रवीण से शादी कर ली इस कपल के दो बेटे हैं.