प्लीज शांत हो जाइए...Housefull 5 के इवेंट में बेकाबू हुए फैंस, धक्का-मुक्की के बीच आए Akshay Kumar

हाउसफुल 5 के कलाकार पुणे के एक मॉल में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। लेकिन वहां एक्टर्स को देख भीड़ बेकाबू हो गई और उन्हें कंट्रोल में करने के लिए खुद एक्टर्स को ही आना पड़ा. काफी समझाने के बाद फैंस की सिचुएशन कंट्रोल में हुई और इवेंट को स्टार्ट किया गया. इस दौरान साजिद नाडियावाला ने फिल्म के क्लाइमैक्स का भी खुलासा किया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Jun 2025 11:31 AM IST

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी आगामी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' 5 (Housefull) की स्टारकास्ट रविवार को एक फैन इंटरेक्शन इवेंट के लिए पुणे पहुँची, जहाँ उन्होंने हजारों की संख्या में मौजूद फैंस से मुलाकात की. फिल्म की टीम में अक्षय के साथ-साथ नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान जैसे कलाकार शामिल हैं. 

हालांकि इवेंट की शुरुआत एक्साइटमेंट और जश्न के माहौल में हुई, लेकिन जैसे-जैसे स्टार्स ने पुणे के एक भीड़-भरे मॉल में एंट्री ली, माहौल तनावपूर्ण होता चला गया. इवेंट प्लेस पर मौजूद हजारों फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भीड़ कंट्रोल में गंभीर दिक्कतें आने लगीं और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. 

माता-पिता से बिछड़ी बच्ची 

जैसे ही हाउसफुल 5 की टीम मॉल में पहुंची, हर मंज़िल और हर कोना एक्साइटेड फैंस से भर गया. माहौल ऐसा बन गया कि ऑर्गनाइजरों और सुरक्षाकर्मियों के लिए भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. अफरा-तफरी इतनी बढ़ गई कि एक समय पर मंच के पास खड़ी महिलाएं और छोटे बच्चे डर और घबराहट से बेहाल दिखे. इसी दौरान, एक छोटी बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़ गई और रोते हुए मंच के पास नजर आई. यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां जैकलीन फर्नांडीज अपनी फैन को शांत करवाती हुई दिखाई दीं.

अक्षय कुमार ने संभाला मोर्चा 

स्थिति को बिगड़ते देख, अक्षय कुमार ने खुद माइक संभाला और फैंस से शांत रहने की विनती की. उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा, 'प्लीज़ धक्का-मुक्की मत करें. यहां औरतें और बच्चे हैं... मैं आप सबसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं, कृपया शांति बनाए रखें.' उनकी अपील ने असर दिखाया और कुछ ही समय में सिचुएशन कंट्रोल में आ गई. भीड़ संभलने के बाद, इवेंट को तय समय के अनुसार फिर से शुरू किया गया. एक्टर्स ने फैंस से बातचीत की, मंच पर परफॉरमेंस दी, और दोस्ताना गेम्स में हिस्सा लिया.

हाउसफुल 5 में होगा 'डुअल एंडिंग' का नया प्रयोग

हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को लेकर एक बेहद दिलचस्प अनाउंसमेंट की है. उन्होंने बताया कि 'हाउसफुल' 5 में दो बिल्कुल अलग-अलग क्लाइमेक्स (अंत) होंगे, और खास बात यह है कि हर थिएटर में दर्शकों को एक अलग अंत देखने को मिलेगा. यह एक्सपेरिमेंट भारतीय सिनेमा में बेहद यूनिक है. इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की 75वीं एनिवर्सरी पर अनाउंस किया गया है. यह एक्सपेरिमेंट दर्शकों को एक्साइटेड और एक्साइटमेंट बनाए रखने के मकसद से किया जा रहा है, ताकि वे जान सकें कि "दूसरे थिएटर में क्या हुआ?.'

Similar News