फिल्म 'Dangal' से फोगाट परिवार को मिले थे इतने पैसे, आठ साल बाद बोली रेसलर Babita Kumari Phogat

साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' पहलवान बबिता फोगाट की बायोपिक थी. यह ग्लोबल हिट फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. लेकिन दुनिया 2070 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली इस फिल्म ने 10% फोगाट परिवार को दिया था. इस दौरान बबिता ने बताया कि उनके पिता महावीर सिंह फोगट ने केवल एक ही बात कही थी कि हम लोगों का सम्मान और प्यार चाहते हैं.;

( Image Source:  From IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बबीता फोगाट (Babita Kumari Phogat) उस समय रातों-रात मशहूर हो गईं जब उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'दंगल' (Dangal) बनी. सैकनिल्क के मुताबिक आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'दंगल' ने दुनिया भर में 2070 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. लेकिन अब न्यूज 24 के साथ एक नए इंटरव्यू में , पहलवान से नेता बनी बबिता फोगाट ने फिल्म बनाने के राइट्स के लिए निर्माताओं से मिले मुआवजे के बारे में खुलकर बात की.

जब बबिता से पूछा गया कि उनके परिवार को मेकर्स से कितने पैसे मिले थे? तो जवाब में रेसलर और पॉलिटिशियन ने कहा कि यह फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 1% से भी कम था. बता दें, दंगल ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2,000 करोड़ की कमाई की. जब एंकर ने पूछा कि क्या फोगट परिवार को प्रोड्यूसर से 20 करोड़ मिले, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उसका 10% का आधा लगभग 1 करोड़ था. यह डील आमिर खान के निर्माता के रूप में आने से पहले ही निर्देशक नितेश तिवारी की टीम के साथ स्क्रिप्टिंग स्टेज पर ही तय हो गई थी.

करैक्टर के नाम बदलने का सुझाव दिया

बबिता ने आगे कहा, 'मेरे पिता महावीर सिंह फोगट ने केवल एक ही बात कही थी कि हम लोगों का सम्मान और प्यार चाहते हैं. बाकी सब छोड़ दो.' उन्होंने कहा कि वह लोगों की वजह से घर-घर में मशहूर हो गईं न कि फिल्म की वजह से. उन्होंने यह भी याद किया कि जब आमिर बोर्ड पर आए थे, तो उनकी टीम ने करैक्टर के नाम बदलने का भी सुझाव दिया था, लेकिन मेरे पिता महावीर नहीं माने.' बबीता ने यह भी खुलासा किया कि 'दंगल' के कमर्सिअल रूप से बेहद सफल होने के बाद, उनके पिता ने आमिर की टीम के सामने प्रस्ताव रखा कि वे हरियाणा में एक कुश्ती अकादमी खोलें। बेशक, हम एक अकादमी खोलने के संबंध में उनकी टीम के साथ बातचीत कर रहे थे लेकिन उन्होंने न तो हां कहा और न ही ना.'

ग्लोबल हिट है 'दंगल'

सिद्धार्थ रॉय कपूर के रिप्रेजेंटेड वाली यूटीवी मोशन पिक्चर्स और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा को-प्रोड्यूस्ड 'दंगल' में आमिर ने महावीर सिंह फोगट, फातिमा सना शेख और ज़ायरा वसीम ने गीता फोगट, और सान्या मल्होत्रा ​​और सुहानी भटनागर ने बबीता फोगट की भूमिका निभाई. साक्षी तंवर ने फोगाट बहनों की मां का किरदार निभाया था. इसे हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ग्लोबल हिट माना जाता है.

Similar News