परफेक्ट पिक्चर....वेकेशन से लौटे Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का नजर आया फैन मोमेंट
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 2007 में हुई थी, और 2011 में दोनों ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया. जुलाई 2024 में इनकी शादी को लेकर अलगाव की अफवाहें तब उड़ीं, जब अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या और आराध्या अलग से पहुंचीं। लेकिन अब एक दो बार से ज्यादा इस स्टार कपल ने तलाक की अफवाहों पर विराम लगाया है.;
बॉलीवुड की सबसे चर्चित और प्यारी जोड़ी, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन, एक बार फिर फैन्स को अपने खूबसूरत पारिवारिक पलों से खुश कर रही है. हाल ही में ये दोनों अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ छुट्टियां बिताकर मुंबई लौटे. एयरपोर्ट पर इनका अंदाज़ और छुट्टियों के कुछ अनदेखे वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं, जिनमें एक दिल छू लेने वाला फैन मोमेंट भी देखने को मिला.
रविवार को एक फैन अकाउंट ने ऐश्वर्या और अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यह जोड़ी एक फैन के साथ पोज़ देती नज़र आ रही है. पहले वीडियो में ऐश्वर्या पूरी तरह ब्लैक आउटफिट में, आंखों पर स्टाइलिश सन ग्लासेस लगाए, कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए अपने बालों को झटकती दिखाई दी. यह लुक और उनका कॉन्फिडेंस देखकर फैन्स दीवाने हो गए.
हमेशा की तरह खूबसूरत
दूसरे वीडियो में ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर एक फैन के साथ सेल्फी लेने के लिए अभिषेक के करीब झुकती हुई नज़र आईं. तस्वीर खिंचवाते समय दोनों के चेहरों पर प्यारी सी मुस्कान थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने इन तस्वीरों और वीडियोज़ पर खूब प्यार बरसाया. किसी ने कमेंट किया –ऐश्वर्या अब भी उतनी ही खूबसूरत लग रही हैं.' तो किसी ने लिखा, 'बहुत प्यारी और हमेशा काइंड.'
ऐश के लिए केयरिंग दिखे अभिषेक
इसी दिन ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वे मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते और घर जाते नज़र आए. इस वीडियो में आराध्या अपनी मां का हाथ थामे मुस्कुराती हुई चल रही थी, जबकि अभिषेक उनके आगे-आगे चल रहे थे. कार के पास पहुंचकर अभिषेक ने इंतज़ार किया, जब तक ऐश्वर्या और आराध्या कार में कम्फर्टेबली बैठ नहीं गईं. इसके बाद उन्होंने खुद कार का दरवाज़ा बंद किया. यह छोटा सा पल देखकर फैंस ने उनकी देखभाल करने वाली आदत की भी तारीफ की.
18 साल की शादी में कई बार तलाक की अफवाहें
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 2007 में हुई थी, और 2011 में दोनों ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया. जुलाई 2024 में इनकी शादी को लेकर अलगाव की अफवाहें तब उड़ीं, जब अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या और आराध्या अलग से पहुंचीं, जबकि बच्चन परिवार के बाकी सदस्य एक साथ तस्वीर खिंचवा रहे थे. हालांकि, इस जोड़े ने इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन बाद में अलग-अलग मौकों पर साथ नज़र आकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया.
अभिषेक-ऐश्वर्या का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म 'कालीधर लापता' में देखा गया, जिसमें उनके साथ जीशान अयूब और दैविक भागेला भी थे. फिल्म में अभिषेक के अभिनय की खूब सराहना हुई, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. अब वह सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म किंग में नज़र आने वाले हैं, जिसमें शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना खान और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में होंगे. यह फिल्म फिलहाल अंडर मेकिंग है.
वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन को 2023 में मणिरत्नम की निर्देशित एपिक फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन'II में देखा गया था. इस फिल्म में विक्रम, तृषा कृष्णन, कार्थी, शोभिता धूलिपाला समेत कई बड़े कलाकार थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹344.63 करोड़ की शानदार कमाई की और इसे दुनिया भर में पसंद किया गया. ऐश्वर्या फिलहाल अपने अगले प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रही हैं. इस तरह, यह स्टार कपल न सिर्फ अपनी फिल्मों और काम की वजह से, बल्कि अपने आपसी रिश्ते, सादगी और फैन्स के साथ प्यारे व्यवहार के कारण भी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए है.