परफेक्ट कास्टिंग दमदार किरदार...महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने की Dhurandhar की तारीफ
आदित्य धर द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म पाकिस्तान के कराची के खतरनाक लयारी अंडरवर्ल्ड में सेट है, जहां रणवीर सिंह एक भारतीय एजेंट हमजा अली मजारी के रूप में माफिया गिरोह में घुसपैठ करता है ताकि आतंकवाद की जड़ों को खत्म कर सके. अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज कलाकारों की मजबूत कास्टिंग के साथ यह फिल्म एक्शन, विश्वासघात और देशभक्ति का शानदार मिश्रण पेश करती है.;
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने रिलीज होने के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. यह फिल्म अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और दुनियाभर में दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. यह एक जासूसी और एक्शन से भरपूर थ्रिलर है, जो देशभक्ति और रोमांच की कहानी बयां करती है.
फिल्म की रिलीज के साथ ही इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ बहुत से लोग इसे शानदार और प्रभावशाली बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसके कुछ हिस्सों पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन कुल मिलाकर, फिल्म को लेकर उत्साह बहुत ज्यादा है।जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपनी राय शेयर की है. उन्होंने इसे काफी अच्छी फिल्म बताया और कहा कि उन्हें देखकर बहुत मजा आया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
महिलाओं को बनाया गया है स्ट्रांग
इल्तिजा ने खास तौर पर फिल्म की कास्टिंग की तारीफ की और इसे एकदम परफेक्ट करार दिया. उनका कहना था कि आमतौर पर इस तरह की एक्शन और थ्रिलर फिल्मों में महिलाओं को सिर्फ सजावट की चीज (प्रॉप्स) की तरह दिखाया जाता है, लेकिन 'धुरंधर' में महिलाओं के किरदारों को अच्छा स्थान और महत्व दिया गया है. उन्होंने लिखा कि फिल्म बहुत दिलचस्प है और इसमें महिलाओं को मजबूत तरीके से पेश किया गया है.
क्या रहा स्मृति ईरानी का रिएक्शन
दूसरी ओर, एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति इरानी ने भी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि 'धुरंधर' उन जिंदगियों की गूंज है, जो देश के लिए जी गईं और कुर्बान हो गईं. स्मृति ने लिखा कि अगर आपने कभी शहीद सैनिक की पत्नी की आंखों में दर्द देखा हो, उसे श्मशान घाट तक जाते देखा हो, जम्मू के जगती कैंप गए हों, श्रीनगर में शारिका देवी के सुनसान मंदिर देखे हों, संसद हमले या 26/11 मुंबई हमले से जुड़े लोगों से मिले हों, तो इस फिल्म में कुछ भी आपको गुस्सा नहीं दिलाएगा. आखिरकार, यह तो सिर्फ एक फिल्म है. उन्होंने फिल्म के निर्देशक आदित्य धर और सभी कलाकारों की तारीफ की, साथ ही कहा कि यह फिल्म उन बलिदानों की याद दिलाती है जो हमारे देश के लिए दिए गए हैं.
बॉलीवुड में सिर्फ एक नाम 'धुरंधर'
फिल्म की तारीफ सिर्फ इन लोगों तक सीमित नहीं है. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, विक्की कौशल, अल्लू अर्जुन, रोहित शेट्टी, करण जौहर और कई अन्य ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म और इसके कलाकारों की परफॉर्मेंस की खूब सराहना की है। सभी ने इसे एक शानदार और रोमांचक फिल्म बताया है. रिलीज के मात्र 8 दिनों में 'धुरंधर' ने भारत में 239 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जो इसे 2025 की टॉप हिट्स में शामिल करती है. पहले हफ्ते में ही 207 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह फिल्म रणवीर सिंह की करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई. बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है और यह जल्द ही 300 करोड़ क्लब में प्रवेश करने की ओर आगे बढ़ रही है.