तीन साल बाद 'Pandya Store' फेम Akshay Kharodia ने तोड़ी अपनी शादी

पॉपुलर टीवी शो 'पंड्या स्टोर' में नजर आ चुके अक्षय खरोदिया ने अपनी तीन साल की शादी तोड़ने का फैसला लिया है. एक्टर ने साल 2021 में दिव्या पुनेथा ने शादी रचाई थी और साल 2022 में अपनी बेटी रूही का स्वागत किया था.;

( Image Source:  Instagram : akshay_kharodia )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

पॉपुलर टीवी शो 'पंड्या स्टोर' (Pandya Store) में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले अक्षय खरोदिया (Akshay Kharodia) ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेथा से अलग होने की अनाउसमेंट की है.

एक्ट्रेस ने अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ इमोशनल खबर शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अपनी 2 साल की बेटी रूही का साथ मिलकर को-पैरेंटिंग करने का फैसला किया है.

मैंने अलग होने का फैसला किया

अपनी शादी और अपनी बेटी रूही के साथ बिताए पलों की तस्वीरों की एक सीरीज के साथ एक नोट में अक्षय खरोदिया ने खुलासा किया कि अलग होने का फैसला बहुत सोच-विचार और इमोशनल बातचीत के बाद किया गया था. 2021 में शादी करने वाले कपल ने अप्रैल 2022 में अपनी बेटी का स्वागत किया था. अक्षय लिखते हैं, 'सभी को हेलो भारी मन से, मैं डीप पर्सनल अपडेट शेयर करना चाहता हूं. बहुत सोचने और अनगिनत इमोशनल बातचीत के बाद, दिव्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है. यह हम दोनों के लिए बेहद ही कठिन फैसला रहा. दिव्या मेरी लाइफ का एक अहम हिस्सा रही है और मने जो प्यार, हंसी और यादें शेयर की हैं. वे हमेशा मेरे लिए खास रहेगी साथ में, हमें सबसे बड़ा तोहफा मिला - हमारी बेटी, रूही - जो हमेशा हमारी दुनिया का केंद्र रहेगी.'

सम्मान के साथ को-पैरेंट बने रहेंगे

अक्षय ने आगे लिखा, 'जैसे ही हम यह कदम उठाते हैं, रूही के प्रति हमारी कमिटमेंट अटूट बनी रहती है. उसे हमेशा अपने माता-पिता दोनों का प्यार, देखभाल और सपोर्ट मिलेगा और हम उसकी भलाई के लिए प्यार और सम्मान के साथ को-पैरेंट बने रहेंगे.' एक्टर का कहना है कि यह उनके परिवार के लिए आसान नहीं है. लेकिन कृपया इस मुश्किल समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें। आपके सपोर्ट और काइंडनेस के साथ हमारे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद.' 

Similar News