252 करोड़ के ड्रग्स केस में फंसे Orry, मुंबई पुलिस ने भेजा समन; इन बड़ सेलेब्स का भी नाम शामिल!

ताहिर ने कुछ नाम भी लिए हैं, जिनमें शामिल हैं- एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, मशहूर फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान,रैपर लोका और खुद ऑरी. पुलिस का कहना है कि सलीम डोला का सिंडिकेट सात-आठ राज्यों में मेफेड्रोन (जिसे MD, M-Cat, म्याऊ-म्याऊ या आइस भी कहते हैं) की सप्लाई करता था;

( Image Source:  Instagram : orry )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 20 Nov 2025 7:34 AM IST

मुंबई पुलिस की स्पेशल एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस' ओटीटी फेम ओरहान अवत्रामणि उर्फ ऑरी (Orry) को एक बहुत बड़े ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया है. यह केस करीब 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स तस्करी और सप्लाई से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने ऑरी को बुधवार (19 नवंबर 2025) को समन भी भेजा और कहा कि उन्हें गुरुवार सुबह ठीक 10 बजे घाटकोपर स्थित ANC ऑफिस में खुद आकर अपना बयान देना होगा. फिलहाल पुलिस ने यह साफ-साफ नहीं बताया कि ऑरी की इस पूरे ड्रग्स केस में क्या भूमिका है, बस इतना कहा कि जांच चल रही है और अभी बहुत कुछ पता करना बाकी है. लेकिन यह समन कोई छोटी-मोटी बात नहीं है.

यह उस बड़े नेटवर्क की जांच का हिस्सा है जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां, रैपर्स, फिल्ममेकर और अंडरवर्ल्ड के लोग आपस में जुड़े हुए हो सकते हैं. ऑरी का नाम सबसे पहले तब सामने आया जब दुबई से भारत लाए गए गैंगस्टर सलीम डोला के बेटे ताहिर डोला से पूछताछ हुई. ताहिर को हाल ही में UAE से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया है. पुलिस की रिमांड एप्लीकेशन में ताहिर ने जो खुलासे किए, वे चौंकाने वाले हैं. उसने बताया कि उसके पिता सलीम डोला भारत और विदेशों में लग्जरी ड्रग्स पार्टियां आयोजित करवाते थे, इन पार्टियों में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे, मशहूर हस्तियां और सोशल मीडिया स्टार्स शामिल होते थे. 

इन सेलेब्स का नाम शामिल 

ताहिर ने कुछ नाम भी लिए हैं, जिनमें शामिल हैं- एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, मशहूर फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान,रैपर लोका और खुद ऑरी. पुलिस का कहना है कि सलीम डोला का सिंडिकेट सात-आठ राज्यों में मेफेड्रोन (जिसे MD, M-Cat, म्याऊ-म्याऊ या आइस भी कहते हैं) की सप्लाई करता था और विदेशों में भी बड़े लेवल पर एक्सपोर्ट करता था, इस पूरे मामले की जांच सिर्फ मुंबई पुलिस ही नहीं, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और मुंबई क्राइम ब्रांच भी कर रही है. आने वाले दिनों में और भी कई मशहूर हस्तियों, रैपर्स और फिल्मी लोगों को बयान के लिए बुलाया जा सकता है और जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. 

वैष्णों देवी में शराब 

इतना ही नहीं, ऑरी इन दिनों एक और मामले में फंसे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर की रियासी पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. मामला जनवरी 2024 का है जब ऑरी अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के पास कटरा गए थे. वहां उन्होंने एक होटल में पार्टी की और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. वीडियो में साफ दिख रहा था कि होटल में शराब सर्व की जा रही थी और सब लोग पी रहे थे. दिक्कत यह है कि माता वैष्णो देवी श्राइन और कटरा का पूरा इलाका 'ड्राई एरिया' है, यानी वहां शराब पीना और परोसना पूरी तरह प्रतिबंधित है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में बहुत गुस्सा था. जनाक्रोश के बाद पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया, होटल मालिक और स्टाफ को तलब किया और होटल का लाइसेंस भी जांच के दायरे में डाल दिया. पुलिस ने साफ कहा था कि वीडियो में दिख रहे सभी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इसका मतलब यह हुआ कि ऑरी भी इस मामले में आरोपी बन सकते हैं. इस समय ऑरी पर दो तरफ से कानूनी शिकंजा कसता दिख रहा है. एक तरफ मुंबई में 252 करोड़ का ड्रग्स केस और दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी के पास शराब कांड। आने वाले दिन उनके लिए काफी मुश्किल होने वाले हैं. 

Similar News