Nushrratt Bharuccha ने इस दिवाली खुद को की नई रेंज रोवर कार गिफ्ट, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा एक नई कर की मालकिन बन गई है. उन्हें बीते गुरुवार एक शानदार चमचमाती नई रेंज रोवर कार की सवारी करते हुए देखा। नुसरत ने शानदार सवारी पर पैसा खर्च किया है. जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ है. नुसरत भरुचा ने 2006 में 'जय संतोषी मां' के साथ एक्टिंग की शुरुआत की. वह लव रंजन की 'प्यार का पंचनामा' (2011) की सफलता से प्रसिद्ध हुईं.;

( Image Source:  From X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Oct 2024 10:27 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने इस दिवाली खुद को एक शानदार चमचमाती नई रेंज रोवर कार गिफ्ट की है. एक्ट्रेस को गुरुवार को मुंबई भर में अपनी न्यू कार को चलाते हुए देखा गया. जिसे लेकर वह सिद्धिविनायक मंदिर केकर पहुंची थी.एक्ट्रेस की ब्लैक रेंज रोवर स्पोर्ट में मुंबई में घूमते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

नुसरत ने शानदार सवारी पर पैसा खर्च किया है. जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ है. वायरल वीडियो में नुसरतअपनी मां के साथ मंदिर में दर्शन करती नजर आ रही हैं. वह आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर गईं. एक अन्य वीडियो में, वह मंदिर के बाहर एक बुजुर्ग महिला की मदद करती और उसे पैसे देती नजर आईं. जिसके बदले में उन्होंने बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद लिया. एक अन्य क्लिप में एक्ट्रेस पैपराजी को धन्यवाद कहा. जब उन्होंने उन्हें दिवाली गिफ्ट के लिए बधाई दी.

फैंस ने लुटाया प्यार

एक्ट्रेस को उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'बधाई हो इस नई खूबसूरत सवारी को आशीर्वाद के लिए सिद्धिविनायक मंदिर ले जाना एक बहुत ही खूबसूरत शुरुआत है. आपको आगे की अनगिनत आनंदमय यात्राओं की शुभकामनाएं।' उनके अन्य फैंस ने रेड हार्ट इमोजी शेयर कर के उनपर प्यार लुटाया.

इन फिल्मों में आईं नजर

आउटिंग के लिए नुसरत ने इंडियन ऑउटफिट चुना और वह रेड फ्लोई सूट में बेहद सुंदर लगी. नुसरत भरुचा ने 2006 में 'जय संतोषी मां' के साथ एक्टिंग की शुरुआत की. वह लव रंजन की 'प्यार का पंचनामा' (2011) की सफलता से प्रसिद्ध हुईं. तब से उन्होंने 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'छोरी', 'ड्रीम गर्ल', 'छलांग' और कई अन्य फिल्मों में काम किया है. उन्हें आखिरी बार थ्रिलर 'अकेली' में देखा गया था, जो 2023 में रिलीज़ हुई थी. माना जा रहा है कि वह इस समय छोरी के सीक्वल पर काम कर रही हैं. 

Similar News