Nupur Sanon Wedding: कौन हैं Kriti Sanon के जीजा Stebin Ben? मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक जानें डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन इस महीने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों 11 जनवरी 2026 को राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में इंटीमेट लेकिन लग्जरी वेडिंग करेंगे. प्री-वेडिंग फंक्शन्स 9 से 11 जनवरी तक होंगे, जिनमें मेहंदी, संगीत और हल्दी शामिल है. शादी का डेकोर राजस्थानी पैलेस थीम पर होगा और संगीत में स्टेबिन बेन के खास परफॉर्मेंस की भी उम्मीद है.;

( Image Source:  ANI, Instagram: nupursanon )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 Jan 2026 3:21 PM IST

Nupur Sanon Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) इस महीने शादी के बंधन में बंधने वाली है. पिछले हफ्ते एक्ट्रेस कृति सैनन की छोटी बहन नूपुर सैनन ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली. नूपुर ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें स्टेबिन घुटनों पर बैठकर उन्हें बड़ी डायमंड रिंग पहना रहे थे. ये प्रपोजल एक यॉट पर हुआ था और बहुत प्यारा लग रहा था. अब नूपुर और स्टेबिन इस वीकेंड यानी 11 जनवरी को उदयपुर में शादी करने वाले हैं. शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में होगी, जो झीलों के लिए मशहूर है.

शादी 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में होगी, जो राजस्थान का खूबसूरत 'सिटी ऑफ लेक्स' है. यह एक इंटीमेट लेकिन लग्जरी सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली शामिल होंगे. प्री-वेडिंग फंक्शन्स तीन दिनों के होंगे, 9 जनवरी से 11 जनवरी तक. इनमें ट्रेडिशनल रिचुअल्स जैसे मेहंदी, संगीत और हल्दी शामिल हैं. डेकोर राजस्थानी पैलेस से इंस्पायर्ड होगा, म्यूजिक में राजस्थानी कल्चर, बॉलीवुड और स्टेबिन के गाने मिलेंगे. संगीत नाइट में फैमिली परफॉर्मेंस और स्टेबिन का म्यूजिकल सरप्राइज हो सकता है. 

Full View

कब होंगे प्री-फंक्शन 

स्पेसिफिक शेड्यूल पब्लिक नहीं है, लेकिन 9-10 जनवरी को प्री-फंक्शन्स और 11 को मेन वेडिंग सेरेमनी होगी. उदयपुर के बाद, 13 जनवरी 2026 को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जहां इंडस्ट्री फ्रेंड्स इनवाइटेड होंगे. नूपुर की बहन कृति सेनन वेडिंग प्लानिंग में इन्वॉल्व्ड हैं और उन्होंने कमेंट किया, 'मैं बहुत रोने वाली हूं.' यह सेलिब्रेशन लव, म्यूजिक और फैमिली पर फोकस्ड होगा. 

कैसे हुई दोनों की मुलाकात 

नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन की लव स्टोरी काफी प्राइवेट रही है. उनकी डेटिंग की अफवाहें 2022 में शुरू हुईं, जब उनके इंस्टाग्राम पर कोजी फोटोज और एक-दूसरे के साथ दिखना लोगों ने नोटिस किया. हालांकि, 2025 में स्टेबिन ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनका बॉन्ड प्लेटोनिक है. लेकिन असल में वे लंबे समय से डेट कर रहे थे, और रोमांस की रूमर्स 2023 से और मजबूत हुईं. वे कैसे मिले, इसकी सटीक डिटेल पब्लिक नहीं है, लेकिन इंडस्ट्री इवेंट्स या कॉमन फ्रेंड्स (जैसे एमएस धोनी और साक्षी धोनी के साथ उनका क्लोज बॉन्ड के जरिए मिले थे. नूपुर ने स्टेबिन के कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. उनकी लव स्टोरी को मॉडर्न फेयरी टेल कहा जाता है, जहां वे एक-दूसरे का सपोर्ट करते रहे लेकिन स्पॉटलाइट से दूर. 

कौन हैं स्टेबिन बेन?

स्टेबिन बेन (Stebin Ben) एक मशहूर इंडियन प्लेबैक सिंगर हैं, जिनका जन्म 1993 में भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली है, लेकिन म्यूजिक के प्रति पैशन के चलते 2016 में मुंबई शिफ्ट हो गए. वे छोटे-छोटे कैफे, क्लब और कॉलेज इवेंट्स से शुरुआत करके फेमस हुए। उनके हिट गाने जैसे 'थोड़ा थोड़ा प्यार', 'साहिबा', 'बारिश बन जाना' और 'रुला के गया इश्क' काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने श्रेया घोषाल, हिमेश रेशमिया, जीत गांगुली जैसे कलाकारों के साथ कॉलेबोरेशन किया है और सिद्धार्थ मल्होत्रा, राजकुमार राव, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की फिल्मों में गाने गाए हैं. 

Similar News