अब सस्पेंस खत्म! Shaheen Bhatt ने किया रिलेशनशिप का ऐलान, बॉयफ्रेंड Ishaan Mehra के साथ दिखीं बेहद करीब
इस साल की शुरुआत में जब शाहीन को नए साल के वेकेशन के दौरान एक अनजान शख्स के साथ देखा गया था, तभी से इनके रिश्ते की चर्चा शुरू हो गई थी. भट्ट और कपूर परिवार ने नया साल 2025 थाईलैंड में साथ मिलकर मनाया.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहन शाहीन भट्ट ने आखिरकार इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह फिटनेस कोच ईशान मेहरा को डेट कर रही हैं. शाहीन, जो एक ऑथर और मेंटल हेल्थ की सपोर्टर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ईशान के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिससे लंबे समय से चल रही अफवाहों पर विराम लग गया. तस्वीर को शेयर करते शाहीन ने ईशान के लिए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सनसाइन. ईशान मेहरा सिर्फ एक फिटनेस प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि एक फॉर्मर इंटरनेशनल स्विमर भी हैं.
इस साल की शुरुआत में जब शाहीन को नए साल के वेकेशन के दौरान एक अनजान शख्स के साथ देखा गया था, तभी से इनके रिश्ते की चर्चा शुरू हो गई थी. भट्ट और कपूर परिवार ने नया साल 2025 थाईलैंड में साथ मिलकर मनाया. इस दौरान शाहीन भट्ट ने छुट्टियों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में से एक में शाहीन एक नाव में किसी व्यक्ति के गले में बाहें डाले नज़र आ रही थीं, जिसकी पहचान उस वक्त साफ नहीं थी. एक और तस्वीर में वे उसी व्यक्ति को गले लगाते हुए दिखी. अब पुष्टि हो गई है कि वह सीक्रेट पर्सन ईशान मेहरा ही हैं.
शाहीन के जीवन में रहा उतार-चढ़ाव
शाहीन की ज़िंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है, उन्होंने डिप्रेशन से अपनी लंबी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है, जिसे उन्होंने अपनी बुक 'आई'व नेवर बीन (अन) हैपियर' में भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनकी मेंटल हेल्थ की समस्याएं 12 साल की उम्र से शुरू हुई थीं, जिसमें इमोशनल सपोर्ट की कमी भी एक वजह रही. आलिया भट्ट भी कई बार अपनी बहन के संघर्ष के बारे में बोल चुकी हैं.
बेहद मजबूत है दोनों बहनों का रिश्ता
उन्होंने बताया कि शाहीन को इस स्थिति में देखकर वह खुद को असहाय महसूस करती थी. इसके बावजूद दोनों बहनों का रिश्ता बेहद मजबूत है, और आलिया हमेशा शाहीन की हिम्मत और ईमानदारी की तारीफ करती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शाहीन पहले कॉमेडियन रोहन जोशी को डेट कर चुकी हैं. लेकिन अब ईशान मेहरा के साथ उनके रिश्ते ने फैंस को खुशी दी है, जो सोशल मीडिया पर उन्हें खूब प्यार और सपोर्ट भेज रहे हैं.