हेमा मालिनी नहीं, इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे धर्मेंद्र, 40 बार देखी थी फिल्म
धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहे हैं. शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी रचाई. कहा जाता है कि इस शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था.;
बॉलीवुड के डैशिंग हीरो धर्मेंद्र की दीवानगी कभी खत्म नहीं हो सकती है. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया. फिल्मों के साथ-साथ एक्टर की पर्सनल लाइफ भी चर्चा का हिस्सा रह चुकी है.प्रकाश कौर से उनकी पहली शादी जगजाहिर है. वहीं, ऑडियंस को 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी के लिए उनका बेइंतहा प्यार के बारे में भी पता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र का पहला क्रश कौन थीं?
दरअसल, धर्मेंद्र उस एक्ट्रेस को पसंद करते थे, जो उस समय देव आनंद को डेट कर रही थीं. उस समय धर्मेंद्र एक्टर नहीं थे. वह फिल्में देखने के लिए अपने छोटे से गांव से शहर चले जाते थे. IMDb के मुताबिक धर्मेंद्र अपने पहले प्यार के बारे में सवालों के जवाब में केवल सुरैया का नाम लेते थे.
40 बार देखी एक्ट्रेस की फिल्म
कई इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा है कि 20 से 21 साल की उम्र के बीच वह उस समय की इस मशहूर एक्ट्रेस के कायल हो गए थे. धर्मेंद्र का सुरैया को पसंद करने का आलम ये था कि उन्होंने एक्ट्रेस की फिल्म दिल्लगी सिर्फ एक बार, दो बार या दस बार नहीं बल्कि 40 बार देखी है. उनकी फिल्म देखने के बाद धर्मेंद्र ने ठान लिया था कि अगर वह एक्टिंग करेंगे, तो सबसे पहले सुरैया से मिलेंगे.
दिलीप कुमार थे धर्मेंद्र के आइडल
दिलीप कुमार की एक्टिंग ने धर्मेंद्र को एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया था. धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 25 साल की उम्र में की थी. एक्टर ने साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया और फिल्म इंडस्ट्री के उबरते सितारे बन गए.
306 फिल्मों में की एक्टिंग
क्या आप जानते हैं कि उन्होंने 306 फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं, जिनमें से कुछ में कैमियो भी है. वहीं, धर्मेंद्र को आखिरी बार 2023 में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और 2024 में उनकी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही तेरी बातों में उलझा जिया में देखा गया था.
कौन हैं सुरैया?
सुरैया जमाल शेख इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सुंदर और टैलेंटेज एक्ट्रेस में से एक हैं. 1940 के अंत और 1950 के दशक की शुरुआत में उन्हें सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस का खिताब मिला था. उन्होंने दिलीप कुमार, अशोक कुमार और अन्य फेमस सुपरस्टार्स से ज्यादा फीस मांगी, जिससे भारतीय सिनेमा में एक एक्ट्रेस के तौर पर उनके स्टेट्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. सुरैया ने अपने तीन दशक लंबे करियर में 67 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 338 गाने गाए.