ब्लाउज के कारण नोरा फतेही ने दिलबर सॉन्ग के लिए कर दिया था इंकार, फिर ऐसे हुई शूटिंग
नोरा फतेही एक टैलेंटेड डांसर हैं. अपने डांस के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाई है. वह कई हिट फिल्मों के आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं. इनमें से एक है सत्यमेव जयते फिल्म का दिलबर गाना.;
नोरा फतेही एक बेहतरीन डांसर हैं. डांसिंग के अलावा वह फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. हाल ही में नोरा ने दिलबर गाने की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. नोरा ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने दिलबर गाने की शूटिंग करने से मना कर दिया था. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में नोरा ने बताया कि इस फिल्म के गाने को ना करने का कारण उनकी कॉस्ट्यूम थी.
नोरा ने बताया कि वह अपने कॉस्ट्यूम में कंफर्टेबल नहीं थी. उनका ब्लाउज बेहद छोटा था. नोरा ने कहा कि, "जब मैं उन फिल्म मेकर्स के साथ बैठी, तो मैंने सबसे पहले उनसे कहा- देखो, हम इसे एक आइटम सॉन्ग बना सकते हैं और हम सिर्फ हॉट और सेक्सी दिख सकते हैं और कहानी खत्म हो सकती है.
डांस ओरिएंटेड होना चाहिए सॉन्ग
नोरा ने कहा कि हम चाहे, तो गेम बदल सकते हैं और इसे और डांस ओरिएंटेड बना सकते हैं. जहां लोग इस गाने को अपने परिवार और बच्चों के साथ देखने में कंफर्टेबल हो. वह इस गाने को देखकर कहें, ओह यह कौन सा डांस स्टाइल है? ये हुक स्टेप देखो. मैं भी इसे ट्राई चाहता हूं. इसके आगे नोरा ने कहा कि इस तरह के गानों में दिखने वाली ज़्यादातर लड़कियां अपनी स्किन को थोड़ा दिखाना चाहती हैं और फिर धमाका, गाना हिट होने वाला है.
ओवरसेक्सुअल कपड़ों पर बोली नोरा
इस इंटरव्यू में नोरा ने ओवरसेक्सुअल कपड़ों पर भी बात की. उन्होंने कहा, आपको कोरियोग्राफी के साथ खुद को ज्यादा जोर देने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन मेरी ज़रूरत थी कि कोरियोग्राफी बहुत ज़्यादा हो. जब वे मेरे लिए ब्लाउज लेकर आए, तो वह बहुत छोटा था, जिसके कारण मुझे न कहना पड़ा. इस पर मैंने उनसे कहा मैं इसे नहीं पहन सकती हूं, मुझे ज़्यादा ओवर सेक्सुलाइज़ मत करो. मैं समझती हूं कि यह एक सेक्सी गाना है. हम सभी स्वाभाविक रूप से सेक्सी हैं, लेकिन हमें इसके बारे में अश्लील नहीं होना चाहिए. अगली सुबह जब हम गाने की शूटिंग करने वाले थे, तो उन्हें एक नया ब्लाउज़ बनाना पड़ा. कुछ लोगों को यह अभी भी शायद बहुत सेक्सी लगता होगा, लेकिन मेरे लिए यह कंफर्टेबल था.
नोरा फतेही की वर्क प्रोफाइल
हाल ही में नोरा फतेही कुणाल खेमू की डायरेक्शन में बनी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में नजर आई थीं. वह अगली बार पीरियड ड्रामा मटका के साथ तेलुगु में डेब्यू करेंगी, जिसमें वरुण तेज और मीनाक्षी चौधरी हैं.