बकवास, गंदे हैं ये सब! रोनो मुखर्जी की प्रेयरमीट में पैपराजी को देखकर भड़की Jaya Bachchan

जया बच्चन का पैपराजी पर भड़कना कोई नई बात नहीं है लेकिन एक बार फिर उनके तीखें शब्दों ने उन्हें सोशल मीडिया के खटघरे में ला खड़ा दिया, जब उन्होंने रानो मुखर्जी की प्रेयरमीट में पैपराजी को देखकर उन्हें बकवास और गंदा कहा. जिसके बाद से अब दिग्गज एक्ट्रेस की जमकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रहा है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Jun 2025 1:41 PM IST

जया बच्चन (Jaya Bachchan) जो अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के साथ रानो मुखर्जी की प्रेयरमीट में शामिल हुईं एक बार फिर वहां मौजूद पैपराजी पर भड़क गई. जिसका वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जया की जमकर आलोचना. हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कि दिग्गज एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन का मीडिया के साथ ऐसा व्यहवार देखने को मिल रहा है. तकरीबन सालों से जया और पैपराजी का रिश्ता ऐसा ही चला आ रहा है.

जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन और काजोल समेत कई अन्य लोग मंगलवार शाम को मुंबई में दिवंगत निर्देशक रोनो मुखर्जी की प्रेयरमीट में शामिल हुए. वहां मौजूद पैपराजी ने सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो कैप्चर किए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो सामने आए, जिसमें चिढ़ी हुई जया बच्चन उन्हें अपने साथ कार में बैठने के लिए कहती नज़र आईं.

गंदे हैं ये सब

लेकिन जैसे ही जया रोनो के बेटे सम्राट मुखर्जी के साथ सीढ़ियों से नीचे उतरीं, पैपराज़ी उनके चारों ओर इकट्ठा हो गए. वह चिढ़ गईं और फिर सम्राट से बंगाली में पूछा, 'एदेर कानो डाको (आप उन्हें क्यों बुला रहे हैं)?' उन्होंने जवाब दिया, 'आमी डाकिनी (मैंने उन्हें नहीं बुलाया).' जिसके बाद जया के शब्दों ने सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने पैपराजी को न सिर्फ बकवास कहा बल्कि उन्हें गंदा भी कहा.

ट्रोलर्स के निशाने पर जया

जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'उनके ऐसे शब्द उनकी पर्सनालिटी को दिखा रहे हैं कि उन्हें किसी की रिस्पेक्ट करना नहीं आता.' दूसरे ने कहा, 'जब यह महिला निकले पैपराजी को अपना कैमरा ही बंद कर लेना चाहिए पता नहीं किस अकड़ में रहती है.' एक अन्य ने कहा, 'इन्हें भाव देना बंद करो....डिअर पैपराजी इन्हें फुटेज दो ही मत.'

Similar News