निमरत कौर का दिलकश अंदाज, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में लूटा दिल, देखें वीडियो

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर से देश भर के दिलों पर राज कर रहे हैं. दिलजीत ने इस टूर की शुरुआत दिल्ली से की थी, जिसके बाद जयपुर, हैदराबाद और पुणे में धमाकेदार शो हुए. हाल में उन्होंने पुणे में कॉन्सर्ट किया जिसकी खास बात यह रही कि इस शो का हिस्सा बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर, जिन्होंने अपने अनुभव को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.;

( Image Source:  Social Media - nimratofficial )

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड के चमकते सितारे दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर से देश भर के दिलों पर राज कर रहे हैं. हाल ही में, उनकी परफॉर्मेंस ने पुणे के फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. खास बात यह रही कि इस शो का हिस्सा बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर, जिन्होंने अपने अनुभव को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

25 नवंबर को निमरत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत के शो की कुछ झलकियां शेयर कीं. वीडियो और तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "होना नी मैं ठीक हो गई हूं...बस सबसे बेहतरीन कॉन्सर्ट जिसमें मैं कभी गई हूं. @diljitdosanjh चढ़दी कलां, तुहाडदा कोई मुकाबला नहीं!! वाहे गुरु मेहर करे हमेशा..." इस पोस्ट ने यह साफ कर दिया कि दिलजीत की लाइव परफॉर्मेंस ने उन्हें पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया.

दिलजीत के गानों पर झूम उठीं निमरत

निमरत कौर ने न सिर्फ शो का आनंद लिया बल्कि वाइब, किन्नी किन्नी वारी, नैना और भूल भुलैया जैसे सुपरहिट गानों पर थिरकती भी नजर आईं. उनके वीडियो में उनके चेहरे की खुशी और एनर्जी साफ झलक रही थी. यहां तक कि उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के साथ पोज देते हुए भी तस्वीरें शेयर कीं.

कौर ने कॉन्सर्ट के दौरान स्टाइलिश लेकिन कैजुअल लुक कैरी किया. उन्होंने सफेद क्रॉप टॉप, प्रिंटेड लाल-सफेद शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ सफेद स्नीकर्स पहने. उनका रेड स्लिंग बैग और खुले बाल उनके लुक को और भी शानदार बना रहे थे.

फैंस ने दी दिल खोलकर प्रतिक्रिया

निमरत के इस पोस्ट पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा, "पंजाबी आह गए ओए," तो किसी ने कहा, "आपकी सादगी और एनर्जी ने इस अनुभव को और भी खास बना दिया."

दिलजीत ने इस टूर की शुरुआत दिल्ली से की थी, जिसके बाद जयपुर, हैदराबाद और पुणे में धमाकेदार शो हुए. आने वाले दिनों में वह कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और इंदौर जैसे शहरों में परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने मुंबई को भी अपने टूर में शामिल कर लिया है.

अगली फिल्म: बॉर्डर 2 में दमदार रोल

गायकी के अलावा, दिलजीत जल्द ही सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. म्यूजिक और एक्टिंग की दुनिया में उनका ये संतुलन उन्हें औरों से अलग बनाता है.

Similar News