Raja Sahab के इवेंट में Nidhi Agarwal से हुई बदसूलकी, सोशल मीडिया पर वीडियो देखते ही भड़के फैंस | Video Viral
साउथ इंडियन एक्ट्रेस निधि अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे हैदराबाद के लुलु मॉल में भारी भीड़ के बीच संघर्ष करती नजर आ रही हैं. इवेंट खत्म होने के बाद निधि अपनी कार की ओर जा रही थीं. फैंस की बेकाबू भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। वायरल वीडियोज में साफ दिखता है कि निधि अपनी दुपट्टा और ड्रेस संभालते हुए सिक्योरिटी गार्ड्स की मदद से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं.;
साउथ इंडियन एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 17 दिसंबर 2025 को हैदराबाद के लुलु मॉल में हुई, जहां प्रभास स्टारर फिल्म 'द राजा साब' के गाने 'सहना सहना' के लॉन्च इवेंट में निधि शामिल हुई थीं. लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए है. इवेंट खत्म होने के बाद जब निधि अपनी कार की तरफ जा रही थीं, तो कुछ एक्साइटेड फैंस की भारी भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि निधि अपनी दुपट्टा संभालते हुए और सिक्योरिटी गार्ड्स की मदद से भीड़ से निकलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन लोग सेल्फी और करीब आने की जिद में धक्का-मुक्की कर रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
निधि काफी परेशान और डरी हुई नजर आ रही हैं कार में बैठते ही वे अपनी ड्रेस एडजस्ट करती हैं और राहत की सांस लेती दिखती हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने काफी आलोचना की है. कई लोगों ने इसे 'डिस्टर्बिंग' और 'डिस्गस्टिंग' बताया, जबकि सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भीड़ के व्यवहार को 'हाइना से भी बदतर' कहा. कई यूजर्स ने इवेंट ऑर्गनाइजर्स पर सिक्योरिटी की कमी का आरोप लगाया और कहा कि सेलेब्रिटीज की पर्सनल स्पेस और सेफ्टी का सम्मान जरूरी है. यह घटना सेलेब्रिटीज के पब्लिक इवेंट्स में सेफ्टी के मुद्दे को फिर से हाइलाइट कर रही है.
भड़के यूजर्स
वहीं इस वीडियो को देखकर फैंस भी बेहद परेशान हुए. एक ने कहा, 'और वे कहते हैं कि यहां महिलाएं सड़कों पर सुरक्षित रूप से नहीं चल सकतीं...' दूसरे ने कहा, 'इवेंट प्लेस पर सबसे बड़ी समस्या थी...काफी भीड़ आ रही थी... लोग उसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड थे, यही समस्या थी...4.3 हज़ार.' एक अन्य ने कहा, '#TheRajaSaab के गाने के लॉन्च पर #NidhhiAgerwal को भीड़ ने घेर लिया, यह वीडियो बेहद परेशान करने वाला है. भीड़ में थोड़ी सी भी मर्यादा का ध्यान रखने से यह अराजकता रोकी जा सकती थी. फैंस को बेहतर व्यवहार करने की जरूरत है.
कौन है निधि अग्रवाल
निधि अग्रवाल तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम चुकी हैं. वह हैदराबाद में जन्मीं, लेकिन बैंगलोर में पली-बढ़ीं. मारवाड़ी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने विद्याशिल्प एकेडमी और विद्या निकेतन स्कूल से स्कूलिंग की और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया. वे बालेट, हिप-हॉप और बेली डांस में ट्रेंड हैं. 2014 में यामाहा फासिनो मिस दिवा कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. 2017 में टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड फिल्म 'मुन्ना माइकल' से डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें जी सिने अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू मिला. तेलुगु में 'सव्यसाची' (2018, नागा चैतन्य के साथ) और 'आईस्मार्ट शंकर' (2019, राम पोथिनेनी के साथ – सुपरहिट) से पॉपुलर हुईं. तमिल में 'ईश्वरन' (2021) से डेब्यू.