Neha Sharma का किलर वेकेशन लुक, टोन्ड फिगर और बन हेयरस्टाइल देख फैंस हुए बेकाबू

नेहा शर्मा एक बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेस वुमन हैं. वो पिछले 15-16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और हिंदी, तेलुगु समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं;

( Image Source:  Instagram : nehasharmaofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

नेहा शर्मा (Neha Sharma) का इंस्टाग्राम अकाउंट तो उनके फैंस के लिए एकदम खजाने जैसा है! वो आए दिन अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें डालती रहती हैं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं और दिल से तारीफ करते हैं. मंगलवार को भी नेहा ने अपनी ताज़ा वियतनाम छुट्टियों की कुछ गजब की तस्वीरें शेयर कीं, जो अभी इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. इन नई तस्वीरों में नेहा एक स्टाइलिश काले क्रॉप टॉप और हल्की सफेद स्कर्ट में नजर आ रही हैं. बालों को उन्होंने सुंदर सा बन बनाया हुआ है, मेकअप बहुत लाइट और नेचुरल रखा है, और बहुत कम एसेसरीज पहनी है. इन फोटोज में उनकी परफेक्ट टोन्ड फिगर साफ-साफ दिख रही है, जो देखते ही बनती है.

कैप्शन में नेहा ने बड़ी प्यारी बात लिखी, 'मैं अभी एक पोस्टकार्ड के अंदर रह रही हूं यानी वियतनाम की खूबसूरती इतनी है कि लगता है कोई पोस्टकार्ड जीवंत हो गया हो!.' पोस्ट डालते ही फैंस का प्यार बरस पड़ा. कॉमेंट बॉक्स में लोग एक से बढ़कर एक तारीफ कर रहे हैं. कोई लिख रहा है, 'सच्ची खूबसूरती की परिभाषा यही है.', कोई बोल रहा है, 'अब तक की सबसे हसीन एक्ट्रेस', तो कोई बस रेड हार्ट दिल और आग वाले इमोजी की बौछार कर रहा है. सच में, नेहा की हर फोटो देखकर फैंस का दिल खुश हो जाता है. 

नेहा शर्मा आखिर हैं कौन?

नेहा शर्मा एक बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेस वुमन हैं. वो पिछले 15-16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और हिंदी, तेलुगु समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. नेहा का जन्म बिहार के भागलपुर शहर में हुआ था. पढ़ाई-लिखाई में वो शुरू से बहुत होशियार थी. उन्होंने दिल्ली के मशहूर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया. लेकिन उनका मन हमेशा एक्टिंग में था. इसलिए पढ़ाई पूरी करते ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया.

'चिरुथा' से डेब्यू

साल 2007 में नेहा ने सबसे पहले तेलुगु फिल्म 'चिरुथा' से डेब्यू किया. ये फिल्म सुपरस्टार राम चरण की भी पहली फिल्म थी. इसके बाद साल 2010 में वो बॉलीवुड में आईं फिल्म 'क्रूक' से. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी थे और डायरेक्टर थे मोहित सूरी. फिल्म तो कुछ खास नहीं चली, लेकिन नेहा की खूबसूरती और एक्टिंग की सबने खूब तारीफ की. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में की जैसे 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'जयंतीभाई की लव स्टोरी', 'यमला पगला दीवाना 2', 'तुम बिन 2', 'मुबारकां'.

लास्ट वर्क फ्रंट 

हाल के सालों में नेहा ने थोड़ा अलग तरह के रोल भी किए. साल 2020 में आई बड़ी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में उन्होंने अजय देवगन के साथ काम किया और कमला देवी का किरदार निभाया. ये रोल काफी सराहा गया इसके अलावा वो वेब सीरीज 'इलीगल' में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. नेहा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करतीं, वो एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं. उनकी खुद की फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ कंपनियां भी हैं. सोशल मीडिया पर वो लाखों लोगों को इंस्पायर करती हैं कि कैसे फिट रहें, अच्छा खाएं और खुश रहें. 

Similar News